21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने माता और पिता का इकलौता पुत्र था आदित्य राय

कुदरा : सोमवार की मनहूस दिन ने मुन्ना राय के घर का चिराग बुझा दिया. मृतक छात्र आदित्य राय अपने मां बाप का इकलौत बेटा था. वहीं आदित्य की मौत के बाद लोगों में कई तरह की चर्चा की जा रही है. लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि अब निजी विद्यालयों में शिक्षा के […]

कुदरा : सोमवार की मनहूस दिन ने मुन्ना राय के घर का चिराग बुझा दिया. मृतक छात्र आदित्य राय अपने मां बाप का इकलौत बेटा था. वहीं आदित्य की मौत के बाद लोगों में कई तरह की चर्चा की जा रही है. लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि अब निजी विद्यालयों में शिक्षा के नाम पर कमाई हो रहा है.

बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दी जा रही है. सोमवार को छात्र आदित्य की मौत के बाद मुन्ना राय की मानों एक पल में दुनिया ही उजड़ गयी है. बताया जाता है कि मुन्ना राय के एक बेटा व एक बेटी है. बेटा आदित्य व बेटी दोनों एक साथ उक्त ब्लोशम स्कूल में ही पढ़ते हैं.
जबकि, इनकी मां भी ब्लोशम स्कूल की शिक्षिका है. सोमवार को तीज पर्व के कारण मृतक आदित्य की मां जो ब्लोशम स्कूल में शिक्षिका है वह छुट्टी पर थी. इधर हर दिन की तरह सोमवार को भी दोनों भाई बहन स्कूल पढ़ने गये थे. लेकिन, सोमवार को आदित्य के काल गाल में समा जाने से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
निजी स्कूल में छात्रों की मौत कोई पहला मामला : गौरतलब है कि कुदरा प्रखंड में छात्र आदित्य की मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी इसी प्रखंड के मॉडल पब्लिक स्कूल में बिजली के करेंट से लालापुर के छात्र चंदन कुमार की मौत हो गयी थी. उस समय भी लोग मामले को लेकर बवाल किये थे. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण परिजनों में काफी रोष है.
अभी इस घटना में कोई कार्रवाई हुई हीं नहीं कि सोमवार को ब्लोशम स्कूल में छात्र की मौत का दूसरा घटना घट गया. जिसके बाद काफी संख्या में स्कूल पहुंचे औरविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से छात्र की मौत का आरोप लगाते हुए विद्यालय पहुंच बाहर रखे गमले फूल के तोड़ फोड़ शुरू कर दिया. इसके बाद विद्यालय के मुख्य गेट पर भी लगे चैनल को काफी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किये. लेकिन विद्यालय का गेट बंद था, जिसके वजह से टूट नहीं सका.
डायरेक्टर के निजी आवास में भी की तोड़फोड़ : इधर लोगों ने नाराजगी व्यतीत करते हुए विद्यालय के डायरेक्टर संदीप सिन्हा के निजी आवास एवं उनके अस्पताल पर पहुंच तोड़फोड़ शुरू कर दिये. जिसमें काफी सामानों की क्षति भी हुआ. वहीं तोड़फोड़ की सूचना पर पहुंची कुदरा पुलिस ने विद्यालय से लेकर उनके आवास पर काफी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया. इधर, कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने शव को पहले थाने पर रख दिया. इसके बाद विद्यालय के पास एनएच दो पर पहुंच कर दोनों लेन को जाम कर दिया और डीएम व एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गये.
लोगों की मांग थी कि तत्काल विद्यालय के डायरेक्टर एवं प्रबंधन की गिरफ्तारी हो और विद्यालय को सील किया जाये. वहीं सूचना के बाद पहुंचे मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह के काफी अथक प्रयास के बाद लोगों ने जाम हटाया. खबर लिखे जाने तक थाने पर ही पड़ा रहा.
सुरक्षा को लेकर कई थानाें की पुलिस को किया गया तैनात : कुदरा के ब्लोशम स्कूल में छात्र की मौत के मामले को लेकर आक्रोशितों का प्रदर्शन देख कई थाने की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया था. सुरक्षा को लेकर मोहनिया, दुर्गावती सहित अन्य थाने की पुलिस पहुंची थी.
इधर, छात्र की मौत के मामले को लेकर मोहनिया डीएसपी द्वारा उसकी मां लक्ष्मीना देवी से काफी पूछताछ की है और उसकी मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कार्रवाई की जा रही थी. वहीं इकलौता पुत्र होने के कारण मृतक छात्र की मां लक्ष्मीना देवी का रो रो कर बुरा हाल था. इसके साथ अन्य परिजन भी काफी मर्माहत थे.
एफएसएल की टीम करेगी जांच
कुदरा. कुदरा के ब्लॉसम स्कूल में छात्र के संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद सोमवार की देर शाम विद्यालय के जिस कमरे में छात्र का शव पड़ा था उस कमरे को सील कर दिया गया है जिसे एफएसएल की टीम द्वारा जांच की जाएगी जिसकी जानकारी देते हुए कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि छात्र की मौत मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा विद्यालय के उस कमरे को सील किया गया है जिस कमरे में छात्र का शव फर्श पर पड़ा मिला था एफएसएल की टीम पटना से बुलाई गई है जो मंगलवार को पहुंचकर घटनास्थल पर बारीकी से जांच करेगी साथ ही एसपी ने बताया कि छात्र की किन परिस्थिति में मौत हुई है इसकी जानकारी के लिए इसे पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया गया है जहां मेडिकल टीम यानी डॉक्टरों की टीम बनाकर छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा इसमें जो भी दोषी होंगे उन पर निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी गौरतलब हो कि कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच 2 के किनारे स्थित ब्लोसम स्कूल में सोमवार को विद्यालय के एक कमरे में फर्श पर गले में रस्सी बंधे हुए छात्र आदित्य का शव बरामद किया गया था.
कुदरा के ब्लोसम स्कूल में छात्र की मौत के बाद उपद्रवियों द्वारा विद्यालय एवं विद्यालय के डायरेक्टर के आवास पर तोड़फोड़ एवं सड़क जाम के दौरान उपाधियों द्वारा भदौला पंचायत के डीडीसी का पत्थरबाजी के दौरान सर फट गया जिनका इलाज कुदरा पीएससी में के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुहार अस्पताल रेफर किया गया जो थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें