नवादा : सड़क मार्ग से औचक निरीक्षण करने नवादा स्टेशन स्थित पीपी थाना पहुंचे जमालपुर रेल एसपी आमीर जावेद ने रेल थाने के पंजियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी रेल पुलिस पदाधिकारियों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना और रेल पुलिस बैरक का भी जायजा लिया.
Advertisement
स्टेशन पर संसाधनों में किया जायेगा विस्तार : रेल एसपी
नवादा : सड़क मार्ग से औचक निरीक्षण करने नवादा स्टेशन स्थित पीपी थाना पहुंचे जमालपुर रेल एसपी आमीर जावेद ने रेल थाने के पंजियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी रेल पुलिस पदाधिकारियों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना और रेल पुलिस बैरक का भी जायजा लिया. इस रेलखंड पर आये दिन हो […]
इस रेलखंड पर आये दिन हो रही नशाखुरानी मामले को लेकर रेल एसपी आमीर जावेद ने बताया कि इस पिछले एक साल से ऐसी कोई घटनाएं नहीं हो रही है. लेकिन, गया स्टेशन के कारण यह घटना रुक नहीं रहा है.
उधर से लोग नशाखुरानी का शिकार होकर आते हैं. इसके लिए हम जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाते रहते हैं. उन्होंने बताया कि इन दिनों आनेवाले समय में त्योहारों का मौसम शुरू होनेवाली है. इसको लेकर बाहर में रहनेवाले लोगों का अपने घर आने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
ऐसे में इस रेलखंड पर पेट्रोलिंग बढ़ाने के अलावा जागरूक भी करेंगे, जब तक लोगों को जागरूकता नहीं आयेगी, ऐसे लोगों से बचा नहीं जा सकता है. यात्री गया में शिकार होते हैं और बदनामी किऊल-गया रेलखंड की होती है. उन्होंने बताया कि ऐसे रैकेट को पकड़ने के लिए तैयारी कर ली गयी है. दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले गया, झाझा, जसीडीह, साहेबगंज सीमा क्षेत्र में विशेष तैयारी रखी जायेगी.
निरीक्षण के दौरान की रजिस्टरों की जांच : रेल एसपी ने निरीक्षण के दौरान सभी प्रकार के पंजियों का जांच किया. इसमें अनुसंधान पंजी, अध्ययन निदेशिका पंजी, निर्गत पत्रों की पंजी, दागी पंजी, गुंडा पंजी, अप्राथमिकी पंजी, गिरोह पंजी, डकैती पंजी, लूट पंजी व फरारी पंजी आदि का जांच किया. मौके पर रेल पीपी थाना प्रभारी भरत उरांव के अलावा एसआइ राम स्नेह सिंह, एसआइ चंद्रशेखर सिंह, एएसआइ उमेश प्रसाद, एएसआइ भुनेश्वर राव, एएसआइ रामचंद सिंह व एएसआइ बब्बन सिंह सहित सभी पुलिस जवान मौजूद थे.
नवादा रेल पीपी के नये प्रभारी बने भरत उरांव
राज्य भर में दागी थाना प्रभारियों को हटाये जाने मामले में यहां के थाना प्रभारी भी बदल दिये गये हैं. नवादा के नये पीपी थाना प्रभारी भरत उरांव को बनाया गया है. भरत उरांव को भागलपुर रेल थाने से स्थानांतरित कर भेजा गया है. कार्यकाल का जायजा लिया गया है, जहां कमियां है वहां दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.
थाने में है पर्याप्त फोर्स व पुलिस पदाधिकारी
उन्होंने बताया कि नवादा पीपी थाने में पर्याप्त फोर्स और पुलिस पदाधिकारी हैं, जितना एक थाने को होना चहिए उतना ही फोर्स व पुलिस पदाधिकारी लगभग यहां दिया हुआ है. वैसे थाना भवन बन जाने से और भी फोर्स बढ़ाया जायेगा.
इसके अलावा अन्य संसाधनों को भी बढ़ाया जायेगा. उन्होंने बताया कि रहने के लिए बैरक की समस्या है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में यहां 18 सिपाही व हवलदार हैं, सात होमगार्ड और सात पुलिस पदाधिकारी हैं. इस रेलखंड पर मुख्य रूप से दो मेन गाड़ियां कामख्या एक्सप्रेस और आनंद बिहार में आर्म्स पार्टी रहते हैं. रात्रि गाड़ियों में अब तक लाठी पार्टी दिया हुआ है. हमारा प्रयास है कि रात्रि में भी आर्म्स पार्टी रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement