21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखाड़ से किसानों को आर्थिक हानि होने से बचाएं : डीएम

नवादा नगर : सुखाड़ से संबंधित समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जिले में बरसात की कमी के कारण संभावित सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है. सुखाड़ से किसी किसान को आर्थिक हानि […]

नवादा नगर : सुखाड़ से संबंधित समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जिले में बरसात की कमी के कारण संभावित सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है.

सुखाड़ से किसी किसान को आर्थिक हानि न हो, इसके लिए सभी पंचायतों के वार्ड स्तर पर किसानों का सर्वे कर सूची तैयार की जा रही है ताकि सुखाड़ प्रभावित परिवारों को आनुग्राहिक अनुदान की राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसान के खाते में भेजी जा सके. सुखाड़ से प्रभावित किसानों की सूची दिये गये प्रपत्र में पंचायतवार सूची तैयार कर प्रखंड स्तर पर कंप्यूटराइज करने का निर्देश दिया गया है.
हरियाली लाने का करें प्रयास : जल जीवन हरियाली की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से प्राप्त एरिया सर्वे सूची के अनुसार तालाव, कुंआ, आहर, पइन का भौतिक सत्यापन सभी अंचलाधिकारी को दिया गया है। इस संबंध में कार्य प्रगति की समीक्षा अंचल स्तर पर की गयी.
इस कार्य में संबंधित कर्मचारी, मुंशी एवं अमीन को लगाया गया है ताकि मृत पड़े व अतिक्रमण तालाबों, कुंओं का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा जा सके. राजस्व अभिलेख के अनुसार जल श्रोतों को बंद पड़े एवं अतिक्रमण हुए तालाबों व कुंओं की स्थिति से अवगत किया जाना है.
परंपरागत जल श्रोतों को अतिक्रमण मुक्त एवं चालू करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चार दिनों के अन्दर भौतिक सत्यापन कर इसका रिपोर्ट शीघ्र तैयार करें. 2 अक्तूबर 2019 को तालाब व कुंआ का किसी एक योजना की शुरुआत की जानी है.
पंचायत स्तर पर आम सभा में पारित जल श्रोतों को चालू किया जा सके. इस अवसर पर सहायक समाहर्ता साहिला, अपर समहर्ता ओम प्रकाश, सदर एसडीओ अनु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद सिंहा, आपदा पदाधिकारी अर्चना कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि शामिल थे.
समन्वय बना कर कार्य करें पूरा
डीएम ने पंचायतस्तर पर सूची को अधिकतम चार दिन के अंदर हर हाल में सूची निर्माण करने का निर्देश दिया है. इस कार्य के लिए सभी प्रखंडों में बीडीओ, सीओ, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर इस कार्य को पूरा करेंगे.
डीएम कौशल कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि सुखाड़ प्रभावित किसानों की सूची बनायी जा रही है, उस सूची में डुप्लीकेट नाम न हो. सिर्फ और सिर्फ सुखाड़ प्रभावित किसानों का ही नाम जोड़ें. आंशिक रूप से धान का फसल लगानेवाले किसान व धान की फसल न लगानेवाले किसानों की सूची तैयार की जानी है.
80 हजार किसानों का नाम जोड़ा गया सर्वे में
जिले में अभी तक 80 हजार किसानों का नाम सर्वे सूची में जोड़ दिया गया है. लगभग एक लाख से पर किसानों को सूची में नाम जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. कार्य प्रगति पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने प्रखंडवार समीक्षा की.
वैकल्पिक खेती करने के लिए करें प्रेरित
कृषि विभाग द्वारा वैकल्पिक खेती के लिए बीज वितरण किया जा रहा है. वर्तमान में मेसकौर व कौआकोल प्रखंड में पंचायतवार वितरण किया जा रहा है. इस संबंध में डीएम कौशल कुमार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत के पंचायत सरकार भवनों या किसान भवन या सार्वजनिक स्थल पर ही बीज वितरण किया जाये. किसी निजी भवनों में बीज वितरण न करने का सख्त निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें