नवादा : नवादा-हिसुआ पथ पर नगर थाना क्षेत्र के शोभनाथ मंदिर के समीप तेज रफ्तार में रही ई-रिक्शे ने महिला पुलिस की स्कूटी में जोरदार धक्का मार दिया. इससे स्कूटी पर सवार महिला सिपाही संख्या 896 किरण कुमारी तथा सिपाही संख्या 820 माधुरी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
Advertisement
ई-रिक्शा चालक ने स्कूटी में मारा धक्का सवार दो महिला सिपाही हुईं घायल, भर्ती
नवादा : नवादा-हिसुआ पथ पर नगर थाना क्षेत्र के शोभनाथ मंदिर के समीप तेज रफ्तार में रही ई-रिक्शे ने महिला पुलिस की स्कूटी में जोरदार धक्का मार दिया. इससे स्कूटी पर सवार महिला सिपाही संख्या 896 किरण कुमारी तथा सिपाही संख्या 820 माधुरी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों जख्मी सिपाहियों को इलाज […]
दोनों जख्मी सिपाहियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पावापुरी रेफर कर दिया.
घटना के बाद चालक अपने ई-रिक्शे के साथ भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि पुलिस लाइन से स्कूटी पर सवार हो महिला सिपाही माधुरी व किरण व्यवहार न्यायालय नवादा ड्यूटी करने के लिए आ रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार में ई-रिक्शा अपना संतुलन खो दिया और महिला सिपाही की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया. इससे दोनों सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार व पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी संजीत पासवान सहित अन्य संघ के पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच दोनों घायल महिला सिपाही का हाल जाना. घटना के बाद जख्मी सिपाही किरण कुमारी के लिखित आवेदन पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement