Advertisement
69 दिन बाद अपहृत राजेंद्र यादव का मिला नरकंकाल
कौआकोल : पुलिस ने 69 दिन पूर्व 18 जून को अपहृत थाना क्षेत्र के मननियांतरी निवासी राजेंद्र यादव का नर कंकाल सोमवार को थाना क्षेत्र टीकोडीह कब्रिस्तान के सामने की जंगल से बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बरामद किये गये नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए पटना भेजा जायेगा. बता दें […]
कौआकोल : पुलिस ने 69 दिन पूर्व 18 जून को अपहृत थाना क्षेत्र के मननियांतरी निवासी राजेंद्र यादव का नर कंकाल सोमवार को थाना क्षेत्र टीकोडीह कब्रिस्तान के सामने की जंगल से बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बरामद किये गये नर कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए पटना भेजा जायेगा. बता दें कि राजेंद्र यादव 18 जून को पहाड़पुर स्थित जनवितरण की दुकान से राशन का अनाज का उठाव करने गया था, तबसे वह लौट कर घर नहीं आया.
पत्नी सुनीता देवी द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद जब इसका कहीं भी किसी प्रकार का अता पता नहीं चला, तब जाकर उसने 23 जून को कौआकोल थाने में अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर हत्या कर दिये जाने की आशंका से संबंधित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद कौआकोल पुलिस हरक्कत में आयी और टीम गठित कर कई संभावित स्थानों पर छापेमारी की. बावजूद पुलिस को राजेंद्र को ढूंढ़ पाने में किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली थी.
गिरफ्तार सनोज की निशानदेही पर बरामद हुआ नरकंकाल
कौआकोल पुलिस द्वारा इस कांड में गिरफ्तार किये गये सनोज कुमार की निशानदेही पर सोमवार को टीकोडीह कब्रिस्तान के सामने के जंगल से नर कंकाल को बरामद किया गया है. सनोज ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने कुछ साथियों के साथ राजेंद्र यादव को पहाड़पुर से अपहरण कर टीकोडीह कब्रिस्तान के सामने की जंगल में ले गया. उसकी हत्या कर लाश को ठिकाना लगा दिया.
शराब की भट्ठियों को नुकसान पहुंचाने के प्रतिशोध में की गयी हत्या
गिरफ्तार सनोज कुमार ने बताया कि गांव के ही अनिक यादव व सनोज दोनों मिल कर शराब की भट्ठी चलाने का काम करता था. इसका किसी न किसी तरीके से राजेंद्र यादव द्वारा विरोध जताया जाता जा रहा था. एक बार राजेंद्र यादव द्वारा सनोज व अनिक यादव की शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया था. इसी के प्रतिशोध में उसकी हत्या की कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement