सिरदला : शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के सभी पंचायतों में बाल विवाह के विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने हिस्सा लेकर बाल विवाह और अन्य कई विषयों पर विचार रखे. बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि भेदभाव रवैये के कारण कन्याओं को शिक्षा नहीं दी जाती है.
Advertisement
जागरूकता से ही बाल विवाह पर रोक संभव : बीडीओ
सिरदला : शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के सभी पंचायतों में बाल विवाह के विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने हिस्सा लेकर बाल विवाह और अन्य कई विषयों पर विचार रखे. बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि भेदभाव रवैये के कारण कन्याओं को शिक्षा नहीं दी जाती है. […]
फिर उन्हें बाल विवाह जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. कन्याओं के बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. बाल विवाह पर अंकुश लगाना जरूरी है. इसे रोकने के लिए मुखिया, सरपंच, पंचों सहित जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी बुद्धिजीवियों को ग्रामीणों को जागरूक करना चाहिए. जागरूकता से ही बाल विवाह को रोका जा सकता है.
ग्राम पंचायत बांधी के मुखिया कमला देवी ने कहा कि लड़के की तरह लड़कियों को हर सुविधा हासिल करने का हक है. लोग लड़कों के पालन पोषण पर ज्यादा ध्यान देते हैं. लड़कियों को शिक्षा और अन्य सुविधाओं से वंचित रखा जाता है.
कन्याओं को भी शिक्षा हासिल करने का पूरा अधिकार है. लड़कियों को अगर मौका दिया जाये, तो देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकती हैं. उन्होंने कहा कि कन्याओं के विकास के लिए माता-पिता को ही जरूरी कदम उठाने होंगे.
पिछले कुछ वर्षों में लड़कियों ने साबित कर दिखलाया है कि अगर उन्हें मौका दिया जाये, तो वे लड़कों से किसी तरह भी कम नहीं हैं.
बाल विवाह के कार्यक्रम में बांधी सरपंच पप्पू कुमार, पैक्स अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, पंचायत सचिव अखिलेश्वर सिंह, वार्ड सदस्य उपेंद्र दास, रामाशीष प्रसाद स्वच्छाग्रही देवेंद्र राजबंशी, आशुतोष कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement