नवादा : बिहार विधानसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सदस्य संजय सरावगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक संजय सरावगी ने संबंधित पदाधिकारियों से परिचय लिया. बैठक में विभाग वार पदाधिकारियों से बारी-बारी से प्रतिवेदनों की समीक्षा की.
Advertisement
योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं : संजय
नवादा : बिहार विधानसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सदस्य संजय सरावगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विधायक संजय सरावगी ने संबंधित पदाधिकारियों से परिचय लिया. बैठक में विभाग वार पदाधिकारियों से बारी-बारी से प्रतिवेदनों की समीक्षा की. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य […]
बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पर्षद, नगर पंचायत वारिसलीगंज, हिसुआ, निबंधन कार्यालय, पर्यटन विकास निगम, वाणिज्यकर विभाग, जेल अधीक्षक, बाल विकास परियोजना, लघु सिंचाई आदि विभागों से बारी-बारी से समीक्षा की.
बिहार विधानसभा की प्राक्कलन समिति की अध्ययन दल ने एक की राज्य के अंदर की स्थल अध्ययन यात्रा संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह सभापति- एक, विधानसभा सदस्य महेश्वर प्रसाद यादव, आदित्य नारायण शामिल हुए.
अकबरपुर प्रखंड का करेंगे दौरा
शनिवार को अकबरपुर प्रखंड में विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रक्क्लन समिति के सदस्यों का दल सात निश्चय योजना को देखने जायेंगे. जिले में होनेवाले प्रगति, आपदा विभाग से संबंधित अनुग्रह अनुदान राशि वितरण, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, मुख्यमंत्री शहरी नल-जल योजना, शहरी आवासीय योजना, नली गली पक्कीकरण योजना, पौधारोपण आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की गयी.
बैठक में नवादा जिले के वरीय पदाधिकारी सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी विशेश्वर ओझा, नगर पर्षद पदाधिकारी देवेंद्र सुमन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement