नवादा : जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाणोत्सव बुधवार को जैन धर्मावलंबियों द्वारा श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के मुख्य शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गोणावां जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पर स्थानीय जैन धर्मावलंबियों ने पूरे विधि-विधान के साथ भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक किया.
Advertisement
श्रद्धा के साथ मना भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाणोत्सव
नवादा : जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाणोत्सव बुधवार को जैन धर्मावलंबियों द्वारा श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के मुख्य शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि श्री गोणावां जी दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र पर स्थानीय जैन धर्मावलंबियों ने […]
इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ उनकी विशेष पूजा-अर्चना की. भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाणोत्सव पर श्रद्धालुओं ने भगवान के चरणों में निर्वाण लड्डू समर्पित कर न केवल संपूर्ण मानव जाति, बल्कि प्राणिमात्र के कल्याण के साथ ही विश्वशांति की जिनेंद्र प्रभु से मंगलकामना की.
श्रद्धालुओं ने सामूहिक मंगल आरती कर जिनेंद्र प्रभु के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. निर्वाणोत्सव पर जैन समाज के दीपक जैन, राजेश जैन, विमल जैन, सोनू जैन व सत्येंद्र जैन के साथ ही सुषमा जैन, लक्ष्मी जैन, सुनीता जैन, श्रद्धा जैन, अनीता जैन, श्रुति जैन व श्रेया जैन सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल थे. इसके अलावा दिगंबर जैन मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भगवान पार्श्वनाथ के चरणों में निर्वाण लड्डू समर्पित किया.
जैन समाज के प्रतिनिधि दीपक जैन ने बताया श्रावण शुक्ल सप्तमी के दिन 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ ने जीवन-मृत्यु के सांसारिक बंधन से मुक्त होकर श्री सम्मेदशिखर जी में निर्वाण गति को प्राप्त किया था. इसी आलोक में जैन धर्मावलंबी प्रत्येक वर्ष इस दिवस को मोक्ष सप्तमी के रूप में मनाते हुए भगवान पार्श्वनाथ के चरणों में निर्वाण लड्डू समर्पित करते हैं. श्री जैन ने विश्वशांति व प्राणिमात्र के कल्याणार्थ अपने व्यवहारिक जीवन में सभी जीवों के प्रति करुणा, दया व अहिंसा भाव को समाहित करने का आमजनों से आह्वान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement