36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहर्ताओं के चुंगल से भाग कर अपहृत स्टूडेंट ने बचायी जान

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम छाय रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग के समीप से बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों द्वारा एक छात्र का अपहरण कर लिया गया. लेकिन रास्ते से ही वह अपहर्ताओं के चुंगल से फरार होने में सफल रहा. इस घटना की सूचना छात्र ने अपने परिजनों को दी, जिसके बाद […]

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम छाय रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग के समीप से बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों द्वारा एक छात्र का अपहरण कर लिया गया. लेकिन रास्ते से ही वह अपहर्ताओं के चुंगल से फरार होने में सफल रहा. इस घटना की सूचना छात्र ने अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उसे पुलिस की मदद से नगर थाना लाया गया.

बताया जाता है कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छतरवार गांव निवासी बिनोद प्रसाद चौरसिया के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार का अपहरण उक्त स्थान से चार अपराधियों ने बोलेरो से कर लिया था. उक्त छात्र नगर के जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में मैट्रिक का छात्र है. बुधवार की सुबह वह रजिस्ट्रेशन फार्म पर अपने पिता से हस्ताक्षर लेने अपने गांव जा रहा था, तभी रास्ते में चार की संख्या में रहे अपरहर्ताओं ने मुंह ढक कर अपहरण कर लिया.
उक्त छात्र शहर के जेल रोड स्थित अपने चाचा मनोज चौरसिया के मकान में रह कर पढ़ाई करता है. अपहरण होने के बाद वह रास्ते में पेशाब करने का बहाना बना कर उतरा, जिसके बाद चकमा देकर भाग निकला. जिस स्थान पर वह उतरा था वह बाघीबरडीहा मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के पास था. उसने भाग कर अपने परिजनों को सूचना दी और फिर उसे पुलिस की मदद से नगर थाना लाया गया.
इस दौरान अपरहर्ताओं ने छात्र के भागने से पूर्व उसकी मां शीला कुमारी, पिता बिनोद प्रसाद चौरसिया, चाचा मनोज चौरसिया व ललीन चोरसिया को फोन कर अपरहण करने की जानकारी दी थी. इधर पुलिस ने छात्र को आवश्यक कार्रवाई करते हुए परिजनों के हवाले कर दिये जाने की बात कही. फिलवक्त इस घटना के बाद उसके परिजनों में काफी दहशत बना है. वहीं, छात्र की निशानदेही पर नगर थाना इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने अपरहर्ताओं का हुलिया ले लिया है और उन लोगों की टोह में टीम को लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें