पकरीबरावां : गुरुवार को धमौल थाना क्षेत्र के जमहड़िया गांव के पास मौसम ट्रेवेल्स नामक बस की चपेट में आने से छह वर्षीया बच्ची करीना कुमारी की मौत के बाद पुलिस व पब्लिक के बीच जमकर नोकझोंक हुई. आक्रोशित भीड़ को सड़क से हटाने और आवागमन को बहाल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये जा रहे थे.
Advertisement
पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ कर पीटा
पकरीबरावां : गुरुवार को धमौल थाना क्षेत्र के जमहड़िया गांव के पास मौसम ट्रेवेल्स नामक बस की चपेट में आने से छह वर्षीया बच्ची करीना कुमारी की मौत के बाद पुलिस व पब्लिक के बीच जमकर नोकझोंक हुई. आक्रोशित भीड़ को सड़क से हटाने और आवागमन को बहाल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय […]
आक्रोशित भीड़ स्थानीय प्रशासन की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थी. घटना के बाद परिजन सरकार से पांच लाख रुपये नकद मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया, परंतु कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए. अंत में अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा घटनास्थल पर पहुंचे और मोर्चा संभाला.
आक्रोशित भीड़ को खदेड़ कर पीटा और सड़क से हटाया. इाके बाद आवागमन बहाल हुआ. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर जमकर रोड़ेबाजी भी की. आक्रोशितों के मनोबल को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर धमौल पुलिस के अलावा कौआकोल व पकरीबरावां पुलिस को भी घटनास्थल पर बुलाया गया.
पुलिस को आते देख उपद्रव मचा रहे लोग घटनास्थल को छोड़ कर फरार हो गये. समाचार भेजने तक घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने संयुक्त रूप से कहा कि सड़क को जाम करना कानूनन जुर्म है.
पुलिस उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन परिजन के साथ साथ कुछ उपद्रवी प्रशासन के सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा रहे थे.
कानून को हाथ में लेकर पथ को अवरुद्ध कर रखे थे. इसके कारण कई लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इस मौके पर थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार, एसआइ विनोद सिंह, सोमारी नट सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
बच्ची की मौत के बाद मां की चीत्कार से गांव में पसरा मातम
पकरीबरावां. गुरुवार को नवादा-जमुई पथ पर सड़क दुर्घटना में छह वर्षीया करीना की मौत के बाद मृतका की मां जीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. उसने रोते-रोते कहा कि करीना अपनी ममेरी बहन की शादी में शरीक होने के लिए आयी थी. उसे क्या पता था कि भगवान इसी शादी के बहाने उसे अपने पास बुला लेंगे. करीना की मां के करुण चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया.
मां के इस करुण चीत्कार को देख कर हर लोगों की आंखें भी नाम हो गयीं. प्रशासन से लेकर लगभग सभी लोग उन्हें ढांढस बनाने का प्रयास कर रहे थे. करीना की मां यह कहते-कहते बेहोश हो जा रही थी कि उसकी बेटी दो भाई-बहनों में सबसे अच्छी थी. उसे उस पर बहुत ही नाज था. मां ने स्थानीय प्रशासन से बस चालक को गिरफ्तार करने व बस को जब्त करने की गुहार लगा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement