चांद : प्रखंड में सरकार के सात निश्चय योजना के तहत घर तक पक्की गली नालियां बेअसर और दिखावा है. योजना भी अपने अंतिम चरण में है. लेकिन अभी भी काफी गलियों की स्थिति काफी बदतर है. बरसात के दिनों में उन्हीं कीचड़ एवं पानी भरे गलियों में से होकर लोग आवागमन करते हैं. लोगों में उम्मीद थी कि सरकार के सात निश्चय योजना के तहत पक्की गालियां बन जायेंगी.
Advertisement
प्रखंड में कई जगह सात निश्चय योजनाओं का काम बाधित
चांद : प्रखंड में सरकार के सात निश्चय योजना के तहत घर तक पक्की गली नालियां बेअसर और दिखावा है. योजना भी अपने अंतिम चरण में है. लेकिन अभी भी काफी गलियों की स्थिति काफी बदतर है. बरसात के दिनों में उन्हीं कीचड़ एवं पानी भरे गलियों में से होकर लोग आवागमन करते हैं. लोगों […]
लेकिन उनके उम्मीदों पर पानी फिर रहा है. प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में गलियों की स्थिति वहीं है. लोहदन पंचायत के दीवाने गांव में पूरब तरफ गामा बिंद के घर से काली स्थान तक के गली की स्थिति काफी खराब है. यह गांव की मुख्य गली है. जिसमें से होकर लोग आवागमन करते हैं. काली स्थान पर पूजा के लिए लोग इसी रास्ते से होकर जाते हैं. काली स्थान से लगभग 500 मीटर तक पीसीसी नहीं हो पाया है. जिसके चलते उस गली में कीचड़ व जलजमाव हमेशा बना रहता है.
इसकी मरम्मत के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से गुहार लगाया गया. लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी. ग्रामीण गामा बिंद, संतोष राय, शिवनारायण चौहान, सिरजू प्रसाद ने बताया कि गली में हमेशा पानी एवं कीचड़ रहता है. इससे बदबू आते रहती है. जिससे बीमारी फैलने की आशंका है. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement