वारिसलीगंज : शहर के वार्ड संख्या 12 के संगतपर मुहल्ला के रहनेवाले मदन लहेरी के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश लहेरी की मौत मंगलवार की रात करेंट की चपेट में आने आ गयी. परिजनों ने बताया कि दिनेश को विद्युत स्पर्श होने के बाद इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया.जहां ड्यूटी में रहे डॉ धनंजय शर्मा गायब मिले. इस कारण इलाज के अभाव में दिनेश की मौत हो गयी. मृतक दिनेश वारिसलीगंज स्टेशन पर बादाम बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
Advertisement
ड्यूटी से गायब थे डॉक्टर, करेंट लगने से युवक की मौत
वारिसलीगंज : शहर के वार्ड संख्या 12 के संगतपर मुहल्ला के रहनेवाले मदन लहेरी के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश लहेरी की मौत मंगलवार की रात करेंट की चपेट में आने आ गयी. परिजनों ने बताया कि दिनेश को विद्युत स्पर्श होने के बाद इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया.जहां ड्यूटी में रहे डॉ धनंजय […]
असमय दिनेश की मौत से मां चिंता देवी,पत्नी प्रतिमा देवी के अलावा तीन पुत्री व एक पुत्र के सिर से साया उठ गया और मृतक के तमाम परिजन बेसहारा होता गया. मुहल्लावासियों का आरोप है कि अगर अस्पताल में चिकित्सक होते तो दिनेश की जान बच सकती थी. लेकिन, दो घंटे तक इलाज नहीं होने के कारण दिनेश की मौत हो गयी.
सरकारी ड्यूटी छोड़ निजी क्लिनिक में थे डॉ धनंजय : चिकित्सा पदाधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकुमार ने बताया कि डॉ धनंजय शर्मा अस्पताल में ड्यूटी करने के बजाय निजी क्लिनिक में थे. डॉ धनंजय को फोन करने के बावजूद फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा, जो घोर अपराध है. इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी.
इधर, वार्ड पार्षद सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद ने कबीर अंतेष्टि योजना के तहत परिजनों को तीन हजार रुपये दिया.और आगे भी तमाम सहयोग की बात कही. असमय दिनेश की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मुहल्ले में मातम का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement