भोरे : 13 जून को भोरे के खजुरहां में हुए रामाश्रय सिंह हत्याकांड को लेकर माले समर्थकों का लगातार दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा. मंगलवार की देर शाम को सैकड़ों की संख्या में जुटे माले कार्यकर्ता एवं रामाश्रय सिंह समर्थकों ने उसी पेट्रोल पंप से मशाल जुलूस का आगाज किया, जहां 13 जून को अपराधियों ने रामाश्रय सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इससे पहले दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
Advertisement
इंसाफ के िलए माले का मशाल जुलूस
भोरे : 13 जून को भोरे के खजुरहां में हुए रामाश्रय सिंह हत्याकांड को लेकर माले समर्थकों का लगातार दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा. मंगलवार की देर शाम को सैकड़ों की संख्या में जुटे माले कार्यकर्ता एवं रामाश्रय सिंह समर्थकों ने उसी पेट्रोल पंप से मशाल जुलूस का आगाज किया, जहां 13 जून को […]
मशाल जुलूस के दौरान रामाश्रय सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर नारे भी लगाये गये. माले नेता जितेंद्र पासवान और सुभाष पटेल की अगुआई में निकाला गया जुलूस खजुरहां से निकल कर उनके आवास पर पहुंचा. वहां से सैकड़ों की तादाद में मौजूद उनके समर्थक भी इस जुलूस में शामिल हो गये. जुलूस भोरे चारमुहानी होते हुए थाना मोड़ पर पहुंचा, जहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसमें सभी ने एक स्वर में रामाश्रय सिंह को इंसाफ दिलाने की मांग की.
जुलूस को लेकर पुलिस भी काफी मुस्तैद रही. हर चौक चौराहों बीएमपी के जवानों को लगाया गया था. साथ ही जुलूस के साथ भी पुलिस चल रही थी. पुलिस की तीन गाड़ियां लगातार गश्त लगा रही थी. मशाल जुलूस में रामाश्रय सिंह के परिजन भी शामिल हुए. जुलूस में माले नेता लाल बहादुर सिंह, कालीचरण सिंह, राघव सिंह, विंध्याचल राम, कमलेश प्रसाद, गोविंद शर्मा, सुभाष सिंह आदि लोग थे.
हत्यारों की तलाश में पुलिस ने की यूपी में छापेमारी
खुलासे और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के ऊपर प्रेशर बढ़ता ही जा रहा है. घटना के खुलासे को लेकर एसपी द्वारा गठित टीम ने यूपी के कुछ जगहों पर छापेमारी की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. अभी भी यह रहस्य बरकरार है कि कीलर कौन थे.
इस हत्याकांड में मृतक के भाई ने नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामाश्रय सिंह हत्याकांड में आरोपित सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह की जमानत याचिका पर मंगलवार को एडीजे सात के कोर्ट में बहस पूरी हो गयी. बहस के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक देववंश गिरी ऊर्फ भानू गिरी ने, तो बचाव पक्ष की ओर से उदय कुमार ने बहस की.
इसके बाद कोर्ट ने राघवेंद्र सिंह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. वहीं, बुधवार को इस केस के तीन आरोपितों अरुण मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र, संजय मिश्र उर्फ बबलू मिश्र एवं प्रभुनाथ सिंह की जमानत याचिका पर एडीजे पांच विश्व विभूति गुप्ता के कोर्ट में सुनवाई होगी. पुलिस द्वारा डायरी भेज दिये जाने के बाद अब जमानत याचिका पर फैसला आयेगा.
आज माले करेगा प्रतिरोध सभा, प्रशासन मुस्तैद
रामाश्रय सिंह हत्याकांड को लेकर माले बुधवार को भोरे के पशु चिकित्सालय के मैदान में प्रतिरोध सभा करेगा. इस सभा में माले समर्थकों के साथ रामाश्रय सिंह के भी समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हो सकते हैं. इसे लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीएमपी को तैनात किया गया है. प्रतिरोध सभा में माले पोलित ब्यूरो के सदस्य राजाराम सिंह और दरौली के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव भी शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement