कौआकोल (नवादा) : कौआकोल-जमुई मुख्य मार्ग पर कलना जंगल में जोगिया नामक स्थान के पास बुधवार को यात्री बस के 11 हजार वोल्ट के तार (एचटी तार) से टकराने से करेंट से बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि 24 से अधिक लोग झुलस गये. मृतकों में कौआकोल थाना क्षेत्र के मड़पो गांव के रहनेवाले संजय साव, सौरभ कुमार व युगल राय शामिल हैं.
घायलों को कौआकोल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, मड़पो गांव के रहनेवाले साधु मिस्त्री मन्नत पूरी होने पर बुधवार को गांव के लोगों को बस से पूजा करने के लिए जमुई जिले स्थित झुमराज स्थान ले जा रहे थे.
कौआकोल-जमुई मुख्य मार्ग पर स्थित कलना जंगल के जोगिया नामक स्थान के पास सड़क निर्माण कंपनी के खोदे गये गड्ढे से बचने के दौरान में बस वहां से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार से टकरा गयी. इससे पूरी बस में करेंट दौड़ गया. ड्राइवर ने मौके की नजाकत को भांपते हुए सूझ-बूझ का परिचय दिया और बस को तार की चपेट से बाहर निकाला.
लेकिन, तब तक तीन लोगों की जानें जा चुकी थीं. साथ ही दो दर्जन लोग घायल हो चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही कौआकोल थाने की पुलिस व सीआरपीएफ के जवान वहां पहुंचे और घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया. इसके बाद घायलों को नवादा सदर अस्पताल रेफर किया गया.