रोह (नवादा) : नवादा जिले के छनौन गांव के रहनेवाले तीन लोगों की मौत नालंदा जिले के चंडी थाने के माधोपुर गांव के पास सड़क हादसे में हो गयी. साथ ही इस हादसे में छनौन गांव के ही चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
Advertisement
तीन लोगों की मौत से पसरा मातम
रोह (नवादा) : नवादा जिले के छनौन गांव के रहनेवाले तीन लोगों की मौत नालंदा जिले के चंडी थाने के माधोपुर गांव के पास सड़क हादसे में हो गयी. साथ ही इस हादसे में छनौन गांव के ही चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बुधवार को छनौन गांव में तीन लाश पहुंचने […]
बुधवार को छनौन गांव में तीन लाश पहुंचने पर पूरे गांव में मातम छा गया. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विशेश्वर यादव की पत्नी चिंता देवी, संजय मांझी की पत्नी सोना देवी, गौरी मांझी की पत्नी चिंता देवी की स्थिति रोते-रोते खराब हो गयी है. तीनों महिलाएं बार बार बेहोश हो रही हैं. मृतकों में शामिल विशेश्वर यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. दूसरे मृतक गौरी मांझी को मिट्टी में दफन किया गया है. जबकि, तीसरे मृतक संजय मांझी को इसके भाई के आने के बाद अंतिम संस्कार कर दफन करने की बात कही गयी.
पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की मांग : घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मरनेवालों में छनौन गांव के रहनेवाले 40 वर्षीय विशेश्वर यादव, 44 वर्षीय गौरी मांझी व 22 वर्षीय संजय मांझी शामिल हैं. वहीं, घायलों में छनौन गांव के रहनेवाले रिटायर्ड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्णचंद्र प्रसाद सिंह, सुबोध सिंह, रोहित मांझी व एक अन्य शामिल हैं.
सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के लिए चंडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सभी को पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया.
इस घटना से आहत हुए समाजसेवी रंजीत यादव ने मुख्यमंत्री आपदा के तहत मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिलाने की मांग जिलाधिकारी से की है.
छनौन गांव से अनाज लेकर पटना जा रहे थे रिटायर्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी
परिजनों ने बताया कि छनौन गांव के रहनेवाले जिला पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी से सेवानिवृत्त डॉ कृष्ण चंद्र प्रसाद सिंह अपने गांव से अनाज लेकर पटना घर की ओर निकले थे. डॉ सिंह ने अपने गांव के ही विशेश्वर यादव, गौरी मांझी, संजय मांझी, सुबोध सिंह, रोहित मांझी व एक अन्य व्यक्ति (जिनका नाम मालूम नहीं है) को पटना साथ लेकर जा रहे थे.
पटना जाने के दौरान बीच रास्ते में ही चंडी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन डिवाइडर से टकरा गया. इससे पिकअप वाहन दो-तीन बार पलटा खा गया. इससे उसमें सवार 40 वर्षीय विशेश्वर यादव, 44 वर्षीय गौरी मांझी व 22 वर्षीय संजय मांझी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. साथ ही चार लोग से जख्मी हो गये. घटना के बाद पिकअप ड्राइवर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement