रोह : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की आंखमिचौनी के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी में रोह प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी से जनता त्रस्त हो रही है. स्थानीय दर्जनों लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ने के बावजूद इलाकों में बिजली मात्र 10 से 12 घंटे ही मिल पा रही है. वहीं, दिन में तो बिजली मिनट-मिनट पर आती है और दूसरे मिनट में चली जाती है. सबसे ज्यादा समस्या तो इस बात की है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बिजली पर आश्रित हो चुके हैं.
Advertisement
रोह में बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी
रोह : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की आंखमिचौनी के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी में रोह प्रखंड क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौनी से जनता त्रस्त हो रही है. स्थानीय दर्जनों लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी […]
बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के घर में पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं. अधिकांश घरों में बिजली से चलने वाला सबमर्सिबल या मोटर लगा है. बिजली नहीं रहने के कारण सारी व्यवस्था ठप पड़ जा रही है. वहीं, यह बिजली की इस चरमरायी व्यवस्था बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा की जा रही है. प्रखंड क्षेत्र में मात्र 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है.
बाजार के रहनेवाले पप्पू यादव, किशोरी प्रसाद, रंजीत कुमार, अजीत कुमार व विकास कुमार समेत दर्जनों लोगों का कहना है की रोह पावर सब स्टेशन में बिजली रहने के बावजूद भी रोह बाजार को बिजली काट काट कर दी जाती है. यह समस्या विगत कई महीनों से चल रही है. बाजार के लोगों ने बताया की इस समस्या को लेकर पावर सब स्टेशन के सरकारी नंबर पर बात करने की कोशिश की जाती है तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहता है.
समस्या को लेकर विभाग अधिकारी से बात की जाती है या तो अधिकारी सिर्फ टालमटोल करते हैं और कोई ना कोई बहाना बनाकर बात को टाल देते हैं. कोई भी विभाग का अधिकारी इस समस्या से निजात नहीं दिला रहे हैं. वैसे में तो सभी उपभोक्ताओं को आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे. बिजली विभाग के कनीय अभियंता नवीन कुमार गौतम का मोबाइल स्विच ऑफ रहने के कारण उनका मंतव्य नहीं लिया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement