17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी स्कूल में आज गूंजेगी कल्पना की सुरीली आवाज

नवादा : अपने सामाजिक जिम्मेवारियों के तहत जानामाना हिंदी अखबार प्रभात खबर ने अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन किया है. इस अवसर पर जिले की आठ वैसी महिलाएं व लड़कियां सम्मानित होंगी, जिन्होंने अपने संघर्षपूर्ण जीवन के जरिये मुकाम हासिल किया है. ये महिलाएं साहित्य, कला, खेल, समाजसेवा, शिक्षा व नृत्य-गीत से जुड़ी हैं. आधी […]

नवादा : अपने सामाजिक जिम्मेवारियों के तहत जानामाना हिंदी अखबार प्रभात खबर ने अपराजिता सम्मान समारोह का आयोजन किया है. इस अवसर पर जिले की आठ वैसी महिलाएं व लड़कियां सम्मानित होंगी, जिन्होंने अपने संघर्षपूर्ण जीवन के जरिये मुकाम हासिल किया है. ये महिलाएं साहित्य, कला, खेल, समाजसेवा, शिक्षा व नृत्य-गीत से जुड़ी हैं. आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करनेवाली ये महिलाएं नि:संकोच समाज को एक बेहतर दिशा देने का काम किया है.

इस कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार की शाम डीएम कौशल कुमार दीप जलाकर करेंगे. इनके साथ जिले के कई बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे. अपराजिताओं के सम्मान के बाद एक बेहद ही स्वस्थ मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें हिंदी व भोजपुरी सहित विभिन्न 30 भाषाओं पर अपनी पकड़ रखनेवाली अदाकारा कल्पना पटवारी मुख्य रूप से शामिल होंगी. इनके साथ इनका पूरा बैंड शामिल रहेगी. लेकर बेहतर तैयारी की गयी है.
मुख्य प्रायोजक आदर्श होम डेवलेपर्स,नवादा के प्रोपराइटर राजीव सिन्हा, एसोसिएट प्रायोजक मॉडर्न इंगलिश स्कूल के डॉ अनुज कुमार, सहायक प्रायोजक गौतम ट्रेडर्स के विनय कुमार दिवाकर, सहायक प्रायोजक दिल्ली पब्लिक स्कूल डीपीएस के शशिभूषण प्रसाद, पार्टनर्स के रूप में जय मेडिको के संदीप कुमार चुन्नु, सन गोल्ड एवं महाराजा ब्रांड नमक के वजीर प्रसाद,युवा होंडा के श्याम अग्रवाल,समाय पंचायत के समाजसेवी प्रवेश कुमार उर्फ भूषण सिंह,कंपीटीशन पब्लिक स्कूल पकरीबरावां के मिथिलेश पांडेय, सहवाजपुर मुखिया अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार के धर्मदेव पासवान,नवादा ऑटोमाबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के मनीष आनंद, बुद्धा आईटीआई के अमित कुमार, हिसुआ पश्चिमी के जिप सदस्य रंजीत कुमार उर्फ चुन्नु सिंह,जमुआरा मुखिया निर्मला कुमारी दिल्ली सेंट्रल स्कूल के प्रेम सिन्हा, शैमरॉक पब्लिक स्कूल के इंजीनियर निखिल कुमार,बेलखुंडा मुखिया रामाशीष यादव,जीवन ज्योति पब्लिक स्कल के निदेशक डॉ आरपी साहु शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें