21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

गोविंदपुर : गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ने की. बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में योजनाएं पारित की गयी. पानी की समस्या को लेकर बैठक […]

गोविंदपुर : गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ने की. बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में योजनाएं पारित की गयी. पानी की समस्या को लेकर बैठक में गरमा-गर्म बहस हुआ. बिशनपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार ने आंगनबाड़ी का मुद्दा उठाते हुए सीडीपीओ सरोज हंसता के पास शिकायत की.

बकसोती पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विजय राम ने बिजली और जालना योजना को लेकर बीडीओ के पास शिकायत की. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड में शिक्षा, बिजली, इंदिरा आवास और जन वितरण प्रणाली योजनाओं पर नहीं ध्यान दिया जा रहा व लापरवाही बरतनेवालों अधिकारियों को बक्सा नहीं जायेगा.
विशुनपुर पंचायत के वेला गांव में पीएचडी के तहत हुए कार्य सफलता पूर्वक नहीं होने व हर घर में नल-जल योजना का लाभ नहीं मिलने कि बात बैठक में उठायी गयी. बैठक में शिकायत पर जेई प्रिंस कुमार ने धरातल पर जाकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान नल-जल बंद पाये जाने कि बात कही. बैठक में जेईई अरविंद कुमार अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, बीडीओ कुंज बिहारी सिंह, सीडीपीओ सरोज, प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी व पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें