27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों को किया अपमानित, तो होगा 50 हजार का जुर्माना और छह माह की सजा भी : डॉ शिवाजी

कौआकोल : नि:शक्तता के राज्य आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने रविवार को कौआकोल प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को दिव्यांगों लिए चलायी जा रही सभी योजनाओं का कार्यान्वयन पूरी जिम्मेदारी के साथ करने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार दिव्यांगों के कल्याण को […]

कौआकोल : नि:शक्तता के राज्य आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने रविवार को कौआकोल प्रखंड कार्यालय में बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को दिव्यांगों लिए चलायी जा रही सभी योजनाओं का कार्यान्वयन पूरी जिम्मेदारी के साथ करने की बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार दिव्यांगों के कल्याण को लेकर अनेकों योजनाएं चला रही है.

दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने से लेकर हर योजनाओं में दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था की गयी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, उद्योग-धंधा, कौशल विकास, ऋण सहित हर तरह के क्षेत्र में दिव्यांगों के लिए योजनाएं बनी हुई है. लेकिन, जरूरत इस बात की है कि सभी विभाग के अधिकारी अपने अधीन दिव्यांगों से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से करें और इन्हें हर संभव मदद करें.
नि:शक्तता आयुक्त ने कहा कि गरीबी उन्मूलन से संबंधित जितनी भी योजनाएं चल रही हैं, उसमें 50 फीसदी तक दिव्यांगों के लिए सुरक्षित है. साथ ही हरेक योजनाओं में दिव्यांगों को प्राथमिकता के तौर पर लाभ दिलाना है. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ड्राइविंग लाइसेंस व रोजगार सहित अन्य योजनाओं में इन्हें तत्परता के साथ जोड़ा जाये.
31 अगस्त तक सभी दिव्यांगों को दिलाएं प्रमाणपत्र : इस दौरान राज्य नि:शक्तता आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि 31 अगस्त तक सभी गांवों व शहर में रह रहे दिव्यांगों को नि:शक्तता प्रमाण पत्रों का वितरण कर दिया जाये. इसके लिए उन्होंने बीडीओ को विशेष रूप से हिदायत भी दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए 11 जून को नवादा में शिविर लगेगा और ऑन द स्पॉट ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इस मौके पर उन्होंने प्रखंड के विभिन्न इलाकों से पहुंचे दिव्यांगों से मुलाकात किया और उनका हाल-चाल जाना.
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों से उन्हें हर तरह की योजनाओं का लाभ से लाभान्वित कराने के लिए अधिकारियों से सहयोग करने की बात कही. इस मौके पर कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा, सीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, जयप्रकाश मेहता, कौआकोल मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, सेखोदेवरा मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें