21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता अभियान : नगर परिषद ने घरों में बांटे डस्टबीन

नवादा : नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को लेकर डस्टबीन वितरण कार्य महीनों इंतजार के बाद शुरू कर दिया गया है. पिछले छह महीने से ज्यादा समय से नप क्षेत्र के कुल 33 वार्ड के लोगों के लिए वितरण होने वाले कचरा डिब्बे मंगा कर रखा हुआ था. नप द्वारा स्वच्छता को लेकर मंगाया […]

नवादा : नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को लेकर डस्टबीन वितरण कार्य महीनों इंतजार के बाद शुरू कर दिया गया है. पिछले छह महीने से ज्यादा समय से नप क्षेत्र के कुल 33 वार्ड के लोगों के लिए वितरण होने वाले कचरा डिब्बे मंगा कर रखा हुआ था. नप द्वारा स्वच्छता को लेकर मंगाया गया.

कचरा डिब्बा छह महीने से अधिक समय से नगर भवन परिसर में पड़ा हुआ था, जब पानी और धूप से इस डिब्बे की गुणवत्ता समाप्त होने लगी, तो विभाग ने इसे वितरण कराना शुरू किया है, जो कुछ ही दिनों बाद या कचरे की डिब्बा टूट कर खुद कचरा बन जायेगा.
नप द्वारा अपने कार्यों को अंजाम देने के लिए डिब्बे मंगाने के छह महीने बाद इसे लोगों के बीच वितरण करने का कार्य शुरू किया गया है. गुरुवार को यह कचरे के डिब्बे का वितरण वार्ड 11 में किया गया. इसमें एक हरे रंग के डिब्बा और एक नीला रंग की डिब्बा लोगों को दिया जा रहा है. हरे रंग की डिब्बे में लोगों को गीला कचरा व नीला रंग के डब्बे में लोगों को सूखा कचरा जमा करके रखना है.
क्या कहते हैं अधिकारी
18-18 हजार डस्टबीन बांटा जा रहा है, जिसके लिए कुल 36हजार डस्टबीन उपलब्ध करायी जा चुकी है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र को तीन जोन में सफाई व्यवस्था के हिसाब से बांटे गये है. प्रत्येक भाग छह-छह हजार स्क्वायर फुट का होगा.
इसमें रिसाइक्लिन प्वाईंट बनाया जायेगा. इसके अलावा अवशेष बचे कचरों के लिए शहर से बाहर पांच एकड़ भूमि पर कचरा प्रबंधन स्थल बनाया जायेगा. नप के पास वर्तमान में सफाई के लिए 6 ट्रैक्टर, सात टीपर के अलावा हाथ ठेला हर वार्ड के लिए उपलब्ध है. साथ ही 133 दैनिक मजदूरीवाले सफाई कर्मी व 21 स्थायी सफाई कर्मी उपलब्ध है.
देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें