नवादा : डीएम और एसपी के निर्देश पर इन दिनों लगातार चल रही छापेमारी के बाद अवैध बालू खनन को लेकर माफियाओं में कोहराम मचा हुआ है. शुक्रवार को वारिसलीगंज के मसनखांवा में खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी से डर कर अवैध बालू लोडिंग कर रहे दो ट्रैक्टरों के चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. इसके साथ वहां अवैध खनन में संलिप्त माफिया भी जान बचा कर भागने में सफल रहे.
BREAKING NEWS
अवैध बालू खनन को लेकर हुई छापेमारी
नवादा : डीएम और एसपी के निर्देश पर इन दिनों लगातार चल रही छापेमारी के बाद अवैध बालू खनन को लेकर माफियाओं में कोहराम मचा हुआ है. शुक्रवार को वारिसलीगंज के मसनखांवा में खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी से डर कर अवैध बालू लोडिंग कर रहे दो ट्रैक्टरों के चालक गाड़ी छोड़ कर […]
जिला खनन पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में इन दिनों सीरियल अभियान चलाकर अवैध बालू खनन को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मसनखांवा पहुंचे दल को देखते ही कोहराम मच गया, जिसमें अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर वारिसलीगंज थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि दोनों बालू लदे ट्रैक्टरों के मालिकों पर एफआईआर दर्ज की गयी है.
गौरतलब हो कि इन दिनों यह छापेमारी निरंतर जारी है. नारदीगंज, काशीचक और मुफस्सिल के खरांट में भी जम कर छापेमारी की जा रही है, जिससे अब तक दर्जनों वाहनों को जब्त किया जा चुका है और कई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement