नवादा : राज्य प्रदूषण नियंत्रण के तहत किये गये जांच में जिले के अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लिनिक व जांच घर आदि से फेंके जाने वाले जैव चिकित्सा के कचरों की सही व्यवस्था नहीं होने की बात सामने आयी है. अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के प्रावधानों का अनुपालन नहीं किये जाने को लेकर जिला में स्थित नौ अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक व जांच घर के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.
Advertisement
ठोस कचरा प्रबंधन के लिए प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, नौ निजी अस्पतालों व जांच घरों पर कार्रवाई
नवादा : राज्य प्रदूषण नियंत्रण के तहत किये गये जांच में जिले के अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लिनिक व जांच घर आदि से फेंके जाने वाले जैव चिकित्सा के कचरों की सही व्यवस्था नहीं होने की बात सामने आयी है. अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के प्रावधानों का अनुपालन नहीं किये जाने को लेकर जिला में स्थित […]
उक्त जानकारी डीएम की अध्यक्षता वाली बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा दी गयी. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य में लागू नियमों के अनुसार ठोस कचरा प्रबंधन के लिए विशेष उपाय किये जाने की आवश्यकता है.
बैठक में बताया गया कि मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (संगत पर, देवी स्थान वारिसलीगंज), लाइफ सेंटर हॉस्पीटल (नरहट रोड, हिसुआ), मनीषा नर्सिंग होम (पकरीबरावां रोड नवादा), मिल्लत हर्ट हॉस्पिटल (गया रोड), संजीव नर्सिंग होम (ब्रह्म स्थान, नवादा), रिसिवरी हॉस्पिटल (प्रसाद रोड,नवादा), फाइनल जांच घर (पुरानी जेल रोड, नवादा), मां तारा जांच घर (पुरानी जेल रोड, नवादा), देल्ही जांच घर (हाॅस्पिटल रोड) पर कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है.
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि इन संस्थानों के विरुद्ध इकाइयों को बंद करने के लिए समुचित कार्रवाई जल्द से जल्द करें.
प्लास्टिक बैन पर जारी है कार्रवाई : प्लास्टिक बैन की स्थिति की समीक्षा के क्रम में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि 30 अप्रैल तक वारिसलीगंज में एक हजार एक दुकानों पर छाशेमारी की कार्रवाई की गयी है, जिसमें से 26700 रुपया जुर्माना, 36.225 ग्राम प्लास्टिक भी जब्त किया गया है.
हिसुआ में 651 दुकानों पर छापेमारी की गयी है. 65900 रुपया जुर्माना, 39.250 ग्राम प्लास्टिक भी जब्त किया गया है व नवादा नगर पर्षद क्षेत्र में 2362 दुकानों पर छापेमारी की गयी. 155.4 किलो प्लास्टिक जब्ती व 71300 रुपये की जब्ती की गयी है.
डीएम कौशल कुमार ने प्लास्टिक बैन को कड़ाई से पालन करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके. इसके लिए लोगों में जागरूकता लानी बहुत जरूरी है. प्रचार-प्रसार के माध्यम से प्लास्टिक बैन को हर हाल में सफल बनाया जाना है.
बैठक में उप विकास आयुक्त सावन कुमार, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ, वन प्रमंडल पदाधिकारी अवधेश कुमार ओझा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद देवेंद्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत हिसुआ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत वारिसलीगंज आदि मौजूद थे.
डीएम ने की प्रावधानों की समीक्षा
समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के प्रावधानों के अनुपालन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नयी दिल्ली के द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के प्रावधानों के अनुपालन से संबंधित जिले में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
वन संरक्षक विभाग के द्वारा जिले में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को धरातल पर उतारने के लिए डीएम कौशल कुमार के द्वारा नगर निकाय के तीनों क्षेत्रों में जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया में तीव्र गति से काम करने का निर्देश दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि नगर निकायों के ठोस अपशिष्ट, कचरा प्रबंधन के प्रोसेसिंग के लिए प्लांट लगाये जाने हैं.
नगर क्षेत्र से कुछ दूर पर जमीन उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें से छह हजार स्क्वायर फुट भूमि हिसुआ के दो स्थलों में, वारिसलीगंज के दो स्थलों एवं नवादा नगर पर्षद के तीन स्थलों को चिह्नित कर जमीन उपलब्ध करायी गयी है. लैंड फिल्ड के लिए भी पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement