नवादा नगर: महिलाओं को सम्मान देने के लिए सभी विधानसभा के एक-एक बूथों को आदर्श रूप देते हुए महिलाओं के प्रतिक रंग पिंक बूथ नाम दिया गया है. नवादा विधानसभा के लिए सदर प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ संख्या 245 प्रखंड कार्यालय उत्तरी भाग को आदर्श बूथ में परिणत किया गया है. आदर्श बूथों पर सभी पोलिंग पार्टी के रूप में महिलाकर्मियों को लगाया गया है. पीठासीन पदाधिकारी के अलावे पी वन, पी टू व पी थ्री के रूप में काम करने के लिए महिला कर्मियों को जिम्मेदारी दी गयी है.
Advertisement
पिंक बूथों पर महिलाओं के लिए होगी विशेष सुविधा
नवादा नगर: महिलाओं को सम्मान देने के लिए सभी विधानसभा के एक-एक बूथों को आदर्श रूप देते हुए महिलाओं के प्रतिक रंग पिंक बूथ नाम दिया गया है. नवादा विधानसभा के लिए सदर प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ संख्या 245 प्रखंड कार्यालय उत्तरी भाग को आदर्श बूथ में परिणत किया गया है. आदर्श बूथों पर सभी […]
अधिकारी ने कहा कि आयोग के द्वारा आदर्श बूथ बनाने के पीछे महिलाओं व वोट देने से वंचित होने वाले वृद्ध व नि:शक्त लोगों को बूथ तक लाने के लिए उचित माहौल बनाना है. बूथ को गुब्बारे व फूलों से सजाया जायेगा. इसके अलावे बूथों पर वोटरों के लिए बैठने का इंतजाम, पेयजल की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार आदि के लिए दवा आदि उपलब्ध कराये जायेंगे. लोकसभा क्षेत्र के रजौली, हिसुआ, गोविंदपुर व वारिसलीगंज आदि में भी एक-एक बूथ को आदर्श रूप दिया गया है.
नवादा नगर. लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में पहली बार जिला की 240 महिला कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. बूथों पर पोलिंग पार्टी के रूप में काम करने के लिए इन महिला कर्मियों को जिम्मेजारी दी गयी है.
इसके अलावे विभिन्न बूथों पर बड़ी संख्या में इस बार महिला पुलिस बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले इन महिला कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाने से एक नयी ताकत व उर्जा खासकर महिला वोटरों में भी देखने को मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement