हिसुआ : प्रखंड के बूथों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को वालंटियरों के रूप में प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. इसकी चिट्ठी सेविकाओं को अचानक बुधवार को मिली. लगभग सभी सेविकाओं को दूर-दूर के बूथों पर प्रतिनियुक्त की गयी है, जबकि सेविकाएं छठव्रत कर रही हैं. सेविकाएं अपना खुद का वोट कैसे डालेगी इस पर भी अधिकारी ठोस जवाब नहीं दे रहे हैं.
Advertisement
दूर के बूथों पर वाॅलेंटियरों के रूप में प्रतिनियुक्ति का विरोध
हिसुआ : प्रखंड के बूथों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को वालंटियरों के रूप में प्रतिनियुक्त कर दी गयी है. इसकी चिट्ठी सेविकाओं को अचानक बुधवार को मिली. लगभग सभी सेविकाओं को दूर-दूर के बूथों पर प्रतिनियुक्त की गयी है, जबकि सेविकाएं छठव्रत कर रही हैं. सेविकाएं अपना खुद का वोट कैसे डालेगी इस पर भी अधिकारी […]
प्रतिनियुक्ति का पत्र मिलने के बाद सेविकाएं प्रखंड कार्यालय पहुंच गयी और बीडीओ से बूथों को बदलने की मांग की. गांव और नगर के समीप के बूथों पर ही प्रतिनियुक्ति की मांग कर रही थी. कई सेविकाएं जो छठ व्रत किये हुए थी उन्होंने भी अपनी परेशानी बयां की. प्रभा देवी, बबिता शर्मा, संगीता देवी, नीलम कुमारी, सुनिता कुमारी, राधा कुमारी, पूनम कुमारी, सरोज देवी, मीरा कुमारी, अंजू कुमारी आदि सेविकाओं ने बताया कि अचानक पत्र मिला.
दूर जाना हम लोगों के लिए काफी मुश्किल होगा. नगर की सेविकाओं को गांवों में और उन्हें शहर में भेजा गया है. पांच से 12-15 किलोमीटर दूर तक के दूर बूथों पर भेजा गया है. यह भी प्रश्न उठाया कि वे अपना वोट कैसे डालेगी? सेविका ममता कुमारी, रेखा देवी, सरिता देवी, उर्मिला देवी आदि ने बताया कि वे छठ का व्रत किये हुए हैं और सुबह से शाम तक बूथ पर रहना कैसे संभव होगा. उसके बाद अर्ध्य देना भी संभव नहीं होगा. पहले से जानकारी होती, तो वे व्रत नहीं करने की ठानती जैसा कि उनका कहना था. उनके अपने वोट कैसे पड़ेंगे यह भी बड़ा सवाल है.
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ ने भी जताया रोष : सेविकाओं को बूथ पर प्रतिनियुक्ति का कोई पारिश्रमिक मिलने की भी बातें भी नहीं बतायी गयी है. बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व प्रखंड अध्यक्षा प्रभा देवी ने बताया कि अचानक महिलाओं को इस तरह की प्रतिनियुक्ति ठीक नहीं है. सेविकाएं कैसे वहां तक जायेगी?
आयेगी और फिर छठ व्रत करेंगी? मामले पर बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बूथों पर दो-दो वालंटियर लगाने के डीएम के निर्देश के आलोक में सेविका और सहायिकाओं को प्रखंड की सभी 109 बूथों पर वालंटियर के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. बाल विकास परियोजना से भेजी गयी सूची पर प्रतिनियुक्ति हुई है. निर्देश के आलोक में काम करना है. सेविकाओं को वाहन से भेजवाने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement