औरंगाबाद/नवादा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने रविवार को फेसर में औरंगाबाद के एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह व नवादा के मेसकौर व रोह में चंदन कुमार सिंह के पक्ष में चुनाव सभाएं कीं. उन्होंने कहा कि लालू जी को भाजपा ने नहीं, बल्कि उनके साथियों ने ही जेल का रास्ता दिखाया. कुछ लोग आम जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं और झूठ की बुनियाद पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं.
उन्होंने लालू यादव के बीजेपी पर सीबीआइ जांच में गलत तरीके से फंसाने के आरोप को खंडित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में लालू यादव पर चारा घोटाला साबित हुआ. इधर, नवादा के रोह व मेसकौर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल में भारत देश को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने का काम किया है.
पांच साल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचा है. उन्होंने सबका साथ, सबका विकास का सपना साकार किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी के परिवार में ही कलह उत्पन्न हो गया है. भाइयों-भाइयों में सत्ता को लेकर खींचातानी चल रही है.