नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सटे एनएच 31 पर तेज रफ्तार सफारी वाहन ने एक वृद्ध को रौंद दिया, जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालात इतनी गंभीर थी कि वह जिंदगी मौत से लड़ते-लड़ते मौत से जिंदगी का जंग हार गया.
Advertisement
सफारी ने वृद्ध को रौंदा, मौत
नवादा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र से सटे एनएच 31 पर तेज रफ्तार सफारी वाहन ने एक वृद्ध को रौंद दिया, जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालात इतनी गंभीर थी कि वह जिंदगी मौत से लड़ते-लड़ते मौत से जिंदगी का जंग हार गया. इस घटना के बाद करीब […]
इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक आॅक्सीजन के सहारे सदर अस्पताल के इमरजेंसी में पड़ा रहा, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. इस दौरान मृतक वृद्ध के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया.
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी 65 वर्षीय चमारी मांझी नवादा आने के लिए मुफस्सिल थाने के समीप वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी बिहार शरीफ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही सफारी वाहन उसे रौंदते हुए फरार हो गया.
इसके बाद वह सड़क पर पड़ा तड़पने लगा और लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सबसे पहले घायल वृद्ध को सदर अस्पताल पुलिस अभिरक्षा में भेजवाया. उसकी मौत के बाद वहां मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. इधर उक्त वृद्ध को धक्का मार कर भाग रहे सफारी वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement