नवादा : चुनाव को लेकर बैंक कर्मियों को दिये जा रहे ट्रेनिंग को लेकर बुधवार को सभी बैंक बंद रही. सुबह से ही शहर के बैंकों में तख्ती लगा दिया गया था कि चुनाव ट्रेनिंग को लेकर बैंकों का काम काज बंद है.
BREAKING NEWS
चुनाव ट्रेनिंग को लेकर शहर के सभी बैंकों में लटके रहे ताले
नवादा : चुनाव को लेकर बैंक कर्मियों को दिये जा रहे ट्रेनिंग को लेकर बुधवार को सभी बैंक बंद रही. सुबह से ही शहर के बैंकों में तख्ती लगा दिया गया था कि चुनाव ट्रेनिंग को लेकर बैंकों का काम काज बंद है. इससे जरूरतमंद लोगों को रुपये के लिए दिनों भर हलकान होना पड़ा. […]
इससे जरूरतमंद लोगों को रुपये के लिए दिनों भर हलकान होना पड़ा. पीएनबी मुख्य शाखा प्रबंधक उत्पल भारती ने बताया कि इस व्यवस्था को लेकर बैंक कर्मी कुछ नहीं कर सकते हैं, यह चुनाव आयोग का निर्देश है कि बैंक कर्मियों को भी ट्रेनिंग दिया जाये.
इससे बैंकों के लगभग काम ठप रहा. बुधवार को बैंक बंद रहने से आम लोगों को लेन-देन का काम नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि एक दिन बैंक के काम काज बंद होने से करीब 25 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा काम चेक क्लीयरेंस का प्रभावित हुआ है. पूरे जिले में विभिन्न बैंकों के कुल 128 शाखाओं में बुधवार को काम काज ठप रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement