17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में हर बार बदल जाता है जीतने वाले का चेहरा, 2014 में गिरिराज को तीन लाख 90 हजार 248 मिले थे वोट

नवादा : नवादा लोकसभा का चुनाव इस बार भी रोचक होने वाला है. यहां लोकसभा चुनाव में जीतने वाले चेहरे हर बार अलग होते हैं. इस बार भी एनडीए में यह सीट लोजपा को दिये जाने की चर्चा है. यदि नवादा की सीट लोजपा को मिल गयी तो मौजूदा सांसद भाजपा के गिरिराज सिंह को […]

नवादा : नवादा लोकसभा का चुनाव इस बार भी रोचक होने वाला है. यहां लोकसभा चुनाव में जीतने वाले चेहरे हर बार अलग होते हैं. इस बार भी एनडीए में यह सीट लोजपा को दिये जाने की चर्चा है.
यदि नवादा की सीट लोजपा को मिल गयी तो मौजूदा सांसद भाजपा के गिरिराज सिंह को दूसरे किसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ना होगा. फिलहाल यहां उम्मीदवारों के नाम की कयासबाजी जारी है. गिरिराज की जगह लोजपा की वीणा देवी एनडीए से उम्मीदवार हो सकती हैं. वहीं, महागठबंधन में यह सीट राजद के पास रही तो इस बार किसी नये उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे.
नवादा में 1977 के बाद से सिर्फ 1980 और 1984 में लगातार दो बार कांग्रेस के कुंवर राम चुनाव जीत पाये. बाकी हर चुनाव में यहां की जनता किसी नये प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद देती आयी है. 2014 में भाजपा के गिरिराज सिंह सांसद निर्वाचित हुए़ इसके पहले 2009 में इसी दल के भोला सिंह को जीत मिली थी.
भोला सिंह को 2014 में बेगूसराय से उम्मीदवार बनाया गया. नवादा परिसीमन के पहले सुरक्षित सीट रही थी़ 2004 में यहां से राजद के वीरचंद पासवान, 1999 में भाजपा के संजय पासवान, 1998 में राजद की मालती देवी, 1996 में भाजपा के कामेश्वर पासवान, 1991 में माकपा के प्रेमचंद्र राम, 1989 में माकपा के प्रेम प्रदीप, 1984 और 1980 में कुंवर राम तथा 1977 में लोकदल के नथुनी राम सांसद निर्वाचित हुए़
इनपुट : अजय कुमार, नवादा
इस सीट में ये विधानसभा क्षेत्र हैं शामिल
नवादा जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इनमें रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारिसलीगंज हैं. 2009 के परिसीमन में बरबीघा विधानसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है.
सीटों के अदल-बदल की चर्चा
इस बार के चुनाव में भी सीटों के अदल-बदल की चर्चा है़ 1952 से लेकर 1962 तक नवादा व गया संयुक्त रूप से पूर्वी और पश्चिमी संसदीय क्षेत्र के रूप में बंटे थे. 1952 के हुए चुनाव में ब्रजेश्वर प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. गया पूर्वी संसदीय क्षेत्र के रूप में जाने जाने वाले नवादा में 1952 से 2014 तक कुल 18 सांसदों ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.
हालांकि, 1967 के बाद नवादा स्वतंत्र रूप से संसदीय क्षेत्र बना. महंत सूर्य प्रकाश पुरी पहले सांसद चुने गये थे. वर्ष 1971 से लेकर 2004 तक यह संसदीय क्षेत्र सुरक्षित कोटे में रहा. 2009 के पूर्व परिसीमन के हिसाब से गया जिले का अतरी विधानसभा क्षेत्र नवादा संसदीय क्षेत्र में शामिल था. 2009 से इसकी जगह पर बरबीघा विधानसभा क्षेत्र को नवादा में शामिल किया गया. इसके बाद राजनीति का पूरा समीकरण ही बदल गया.
2014 में गिरिराज सिंह को तीन लाख 90 हजार 248 वोट मिले थे
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के गिरिराज सिंह को तीन लाख 90 हजार 248 वोट प्राप्त हुए थे. राजद के राजबल्लभ प्रसाद दो लाख 50 हजार 91 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे. जदयू के कौशल यादव एक लाख 68 हजार 217 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें