नवादा : सदर अस्पताल के बेड पर कुत्तों के सोये रहने की खबर को लेकर डीएम कौशल कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. जिसमें पूरे सप्ताह के लिए अलग-अलग दिन के हिसाब से पदाधिकारियों को जांचकर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.
इन सात दिनों के लिए सोमवार को सदर एसडीओ अनु कुमार और मंजूषा चंद्रा, मंगलवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता वीरेंद्र कुमार व को-ऑपरेटिव एमडी बाबू राजा,बुधवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन व एसएफसी प्रबंधक सुनील कुमार, गुरुवार को रजौली के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनंद प्रकाश और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मिरंजन, शुक्रवार को वरीय उप समाहर्ता राजवर्द्धन और जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार, शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार और जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना तथा रविवार कोसदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो शिबगतुल्ला और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया है.
इन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने दिन के हिसाब सेसदर अस्पताल का जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपने का काम करेंगे. इसके अलावा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रामनंदन प्रसाद सिंह ने सभी कर्मियों पर कार्रवाई के लिए लिखा है. इतना ही नहीं सदरअस्पताल परिसर में अब रातों भर दो होमगार्ड के जवानों को रतजगा कर कुत्तों को भगाने का कठिन कार्य सौंप दिया गया है. प्रभात खबर ने इस मुद्दे को गुरुवार को प्रकाशित किया था. प्रशासन ने जल्द कार्रवाई करते हुए दो जवानों को तैनात की है.