जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में दो सौ करोड़ का शिक्षा बजट पारित
नवादा : बिहार शिक्षा परियोजना के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को जिला पदाधिकारी ललन जी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2014-14 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. जिला प्रशासन ने दो सौ करोड़ 19 लाख 31 हजार का बजट स्वीकृत किया गया है. इसमें सर्व शिक्षा अभियान के तहत 193 करोड़ 31 लाख 47 हजार व कस्तूरबा विद्यालय हेतु छह करोड़ 88 लाख 34 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. डीएम ने कहा कि क्वालिटी ऑफ एजुकेशन बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए.
शिक्षा ही जिला में सकारात्मक माहौल बना सकता है. नये बजट में 761 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण किया जाना है. गैर स्कूली बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पांच आवासीय उत्प्रेरण केंद्र व 56 गैर आवासीय प्रयास केंद्र चलाये जायेंगे. डीएम ने पूर्व में संचालित उत्प्रेरण केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. स्कूलों में चापाकल, शौचालय व बिजली की सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीएम ने आश्वासन दिया कि तीन माह के अंदर सभी भवनहीन विद्यालयों को जमीन उपलब्ध करा दिया जायेगा.