28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिरों में पूजा-अर्चना, तो बाजार में सामग्री खरीदनेवालों की भीड़

दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने रखा व्रत नवादा नगर : सावन की दूसरी सोमवारी पर जिले के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी़ श्रद्धालुओं ने व्रत रख कर बाबा भोलेनाथ व माता पार्वती की अाराधना की. सुबह में भारी बारिश के बाद भी विभिन्न मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ दिखी. बड़ी संख्या […]

दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने रखा व्रत

नवादा नगर : सावन की दूसरी सोमवारी पर जिले के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी़ श्रद्धालुओं ने व्रत रख कर बाबा भोलेनाथ व माता पार्वती की अाराधना की. सुबह में भारी बारिश के बाद भी विभिन्न मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ दिखी. बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां व बच्चियों की भीड़ मंदिरों में उमड़ी़ पुरुषों ने भी सोमवारी का व्रत कर सुख-समृद्धि की कामना की़ नगर के शोभ मंदिर, साहेब कोठी, पातालपुरी मंदिर के अलावा विभिन्न मुहल्लों के शिवालयों में भव्य तरीके से पूजन किया गया. सोमवारी को लेकर कुछ मंदिरों को सजाया भी गया.
देवाधिदेव महादेव का पूजन भी अनोखा है. बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए बेलपत्र, भांग, धतुरा, अकवन के फूल आदि विशेष रूप से चढ़ाये जाते हैं. सुबह मंदिरों में जाकर पूजा करने के बाद व्रत करनेवाले लोग शाम में भी पूजन किये. बाजारों में पूजन सामग्री आदि के लिए अलग से फूल माला आदि की दुकानों पर भीड़ रही. फलाहार के लिए बाजार में फलों की भी खूब डिमांड रही.
शोभ मंदिर को नया स्वरूप देने को लेकर उत्साह
शोभ मंदिर परिसर को नया स्वरूप देने के लिए भूमिपूजन के बाद धन संग्रह शुरू कर दिया गया है. पांच करोड़ रुपये की लागत से पूरे परिसर को भव्य स्वरूप देने की योजना पर काम शुरू हो गया है. सावन के बाद भाद्रपद के पहले सप्ताह से मंदिर निर्माण के लिए काम शुरू किया जायेगा. जिले के प्रतिष्ठित शिव मंदिर के निर्माण को लेकर भी लोगों में उत्साह दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें