28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल गबन के बाद गेहूं खरीद घोटाला !

गड़बड़ी. रिपोर्ट देख कर गंभीर हुए अफसर नवादा : वर्ष 2012-13 में हुए चावल घोटाले का खुलासा नहीं हुआ कि अब गेहूं घोटाले का मामला सामने आ गया है. जिले भर में सहकारिता के माध्यम से आठ व्यापार मंडल व छह पैक्सों के माध्यम से गेहूं की खरीदारी किसानों से की जानी थी. लेकिन, इसमें […]

गड़बड़ी. रिपोर्ट देख कर गंभीर हुए अफसर

नवादा : वर्ष 2012-13 में हुए चावल घोटाले का खुलासा नहीं हुआ कि अब गेहूं घोटाले का मामला सामने आ गया है. जिले भर में सहकारिता के माध्यम से आठ व्यापार मंडल व छह पैक्सों के माध्यम से गेहूं की खरीदारी किसानों से की जानी थी. लेकिन, इसमें तीन व्यापार मंडलों में गेहूं की खरीदारी नहीं की गयी. इस लिहाज से पांच व्यापार मंडलों व छह पैक्सों ने ही किसानों से गेहूं की खरीदारी की. उक्त व्यापार मंडलों व पैक्सों द्वारा विभाग को गेहूं की खरीदारी की जो रिपोर्ट दी गयी, वह चौंकानेवाली है. कुल 2776.2 एमटी गेहूं की खरीदारी किये जाने की रिपोर्ट विभाग को दी गयी थी.

लेकिन, 25 जुलाई तक इसे एसएफसी में जमा करने का समय निर्धारित था. जब समय सीमा समाप्त हुआ, तो एसएफसी को दी गयी रिपोर्ट ने सभी को चैंका दिया. उक्त खरीदे गये गेहूं में मात्र 392 एमटी ही गेहूं एसएफसी को जमा दिया गया है. इस रिपोर्ट से सहकारिता अधिकारी बौखला गये और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट कर खरीदारी की गयी गेहूं जमा करने का निर्देश जारी कर दिया गया. हालांकि, इसमें नरहट व्यापार मंडल व काशीचक पैक्स ने खरीदारी की जो रिपोर्ट विभाग को दी थी, उसके अनुरूप गेहूं जमा है. चार व्यापार मंडलों व पांच पैक्स गेहूं जमा नहीं कर सके हैं. इससे विभाग ने घोटाले की आशंका जताते हुए कार्रवाई तेज कर दी है.

बीसीईओ को दिया गया जांच का आदेश
जिला सहकारिता विभाग ने खरीदा गया गेहूं जमा नहीं किये जाने पर संबंधित बीसीईओ को जांच करने का आदेश दिया गया. उनके विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि शेष 2383.8 एमटी गेहूं जांच में नहीं मिली है. इसको लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसानों से खरीदा गया गेहूं खुले बाजार में बेच दिया गया है.इसको लेकर जांच किये जाने की भी बात सामने आ रही है.
स्थिति देख, प्राथमिकी दर्ज होना तय
गेहूं खरीदारी का जिम्मा व्यापार मंडलों को था. जहां व्यापार मंडल नहीं है वहां पैक्सों के माध्यम से गेहूं की खरीदारी की गयी है. इसमें पांच व्यापार मंडलों व छह पैक्सों ने खरीदारी की है. इसमें नरहट व्यापार मंडल और काशीचक के बेलड़ पैक्स ने शत-प्रतिशत गेहूं जमा कर दिया है. शेष व्यापार मंडल व पैक्सों ने गेहूं जमा नहीं किया है. इसके लिए संबंधित बीसीईओ को जांच करने का निर्देश दिया गया है. व्यापार मंडलों व पैक्सों को भी 24 घंटे में इसे जमा करने को कहा गया है. लेकिन, जो परिस्थिति बन रही है, उसमें एफआईआर होना तय है.
संजीव कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी नवादा
चावल घोटाले का मामला अदालत में
एसएफसी के चावल का जो घोटाला मीलरों द्वारा किया गया था, उसकी सुनवाई गया जिले की विशेष अदालत में चल रही है. इसमें 11 एफआईआर हुई है. इसमें 16 मीलर शामिल हैं. एसएफसी के करोड़ों के चावल घोटाला उस समय किया गया था, जब मीलरों को धान से चावल तैयार करने को दिया गया. इस मामले को लेकर विभाग अब भी पूरी तरह से सख्त है. तमाम बिंदुओं पर जांच की जायेगी़ दोषियों को िकसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा़ गड़बड़ी करनेवालों के िखलाफ कार्रवाई की जायेगी.
प्रवीण कुमार दीपक, एसएफसी जिला प्रबंधक, नवादा
जिन व्यापार मंडलों व पैक्सों ने की थी गेहूं की खरीद
व्यापार मंडल- अकबरपुर, हिसुआ, पकरीबरावां, वारिसलीगंज तथा नरहट
पैक्स- रोह के भीखमपुर पैक्स, रजौली के लंगुरा पैक्स, सदर प्रखंड नवादा के भगवानपुर पैक्स, नारदीगंज प्रखंड के नारदीगंज पैक्स, कौआकोल के सेखोदेवरा पैक्स तथा काशीचक के बेलड़ पैक्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें