21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार माह में घर बनाएं, मिलेगा 1000 रुपये का इनाम

जिले में 25 हजार गरीबों काे पक्का मकान देने का लक्ष्य बिचौलियों व दलालों से बचने की सलाह नवादा नगर : अपना पक्का मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरा किया जा सकेगा. जिले के 24 हजार 954 लाभुकों को योजना के तहत पक्का मकान दिया जायेगा. ये बातें टाउन हॉल में प्रधानमंत्री […]

जिले में 25 हजार गरीबों काे पक्का मकान देने का लक्ष्य

बिचौलियों व दलालों से बचने की सलाह

नवादा नगर : अपना पक्का मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरा किया जा सकेगा. जिले के 24 हजार 954 लाभुकों को योजना के तहत पक्का मकान दिया जायेगा. ये बातें टाउन हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यान्वयन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कही गयीं. डीएम कौशल कुमार के साथ हिसुआ विधायक अनिल सिंह, डीडीसी एमएस कैसर सुल्तान, डीआरडीए निदेशक वीणा प्रसाद आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अधिकारियों ने कहा कि गरीबों को अपना मकान बने, इसके लिए चयनित लाभुकों को एक लाख 30 हजार रुपये तीन किस्तों में दिये जा रहे हैं. टाउन हॉल में हुए कार्यक्रम में सदर प्रखंड के चयनित 180 लाभुकों के बीच आवासीय सर्टिफिकेट बांटे गये.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिला में सत्र 2016-17 में ही 24954 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया था. 2104 घरों को बनाने का काम शुरू किया गया है. 22850 आवास निर्माण कार्य के लिए 21788 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जिन लाभुकों को घर बनाने के लिए चुना गया है वह सामाजिक आर्थिक जाति आधारित जनगणना के आधार पर है. इसमें कार्यालय के कर्मी या बाहर का कोई भी लोग रूपये की मांग करता है तो उसे कोई रुपये नहीं देना है. यदि लाभुक रुपये मिलने के बाद चार माह के अंदर ढलाई करते हुए मकान बना लेता है, तो उन्हें सरकार की ओर से 1000 रुपये का ईनाम भी मिलेगा. मौके पर डीएम कौशल कुमार के अलावा डीडीसी एमएस कैसर सुल्तान, डीआरडीए निदेशक वीणा प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सदर प्रखंड बीडीओ कुमार शैलेंद्र, आवास सहायक, आवास प्रेरक आदि के अलावा योजना से जुड़े जेई, एई व बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद थे.

गरीबों को दिया जा रहा उनका अिधकार

हिसुआ विधायक व सचेतक अनिल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर परिवार को अपना छत देने का वादा किया है. जिले में इसी के तहत 25 हजार घर बनाये जाने है. वादा के अनुसार गरीबों को घर बनाने के लिए रुपये निर्गत किये जा रहे हैं. आज के कार्यक्रम में वंचितों व गरीबों को उनका हक दिया जा रहा है. जानकारी हो कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार भी आने वाले थे लेकिन वे किसी कारण से नहीं पहुंच पाये.

180 लाभुकों को दिये गये आवासीय सर्टिफिकेट

180 लाभुकों को आवासीय सर्टिफिकेट मिलने के बाद उनकी आंखें खुशी के आंसू से डबडबा गयीं. भूटनबिगहा की सावित्री देवी, सितबिया देवी, धानो देवी आदि ने कहा कि सिर के ऊपर छत का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हो पाया है. आज सचमुच घर-परिवार के लिए बहुत ही खुशी का पल है. सरकार की योजना को लाभ सही से मिले इसकी जांच समय पर जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें