Advertisement
महिलाओं की तरक्की में योजनाएं सहायक
कदम से कदम मिला कर चल रहीं आधी आबादी हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन देश के लिए गौरव की बात हिसुआ : बड़ी खुशी की बात है कि अपने पैरों पर खड़ी होकर अब हमारे देश की महिलाएं आगे आ गयी हैं. महिला काफी सशक्त हुई हैं और हर क्षेत्र में बेहतर कर रही है. […]
कदम से कदम मिला कर चल रहीं आधी आबादी
हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन देश के लिए गौरव की बात
हिसुआ : बड़ी खुशी की बात है कि अपने पैरों पर खड़ी होकर अब हमारे देश की महिलाएं आगे आ गयी हैं. महिला काफी सशक्त हुई हैं और हर क्षेत्र में बेहतर कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला सशक्तीकरण की सारी योजनाएं सफल हैं. ये बातें हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने कहीं.
वह बुधवार को महिला विकास निगम संपोषित ज्ञान गंगा स्वयं सिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा में बोल रहे थे. हिसुआ प्रखंड कार्यालाय सभागार में कार्यक्रम आयोजित था.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे लाने के लिए प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जन-धन, उज्ज्वला, महिला शक्ति केंद्र आदि योजनाएं लाकर बड़ा काम किया है. इससे महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं. उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए खुशी जाहिर की और महिला हेल्प लाइन के प्रबंधक व क्षेत्र की बहु राजकुमारी देवी और समिति की अध्यक्षा सरस्वती देवी को धन्यवाद दिया.
बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार, ईओ रवींद्र कुमार ने महिलाओं को और मजबूत व स्वावलंबी बनने की नसीहत दी. हेल्प लाइन की राजकुमारी देवी ने महिलाओं को पूरी तरह से जाग जाने के लिए उत्साहित किया.
शिक्षा से लेकर रोजगार तक में अपनी बेहतर भागीदारी दर्ज करने की अपील की. सीडीपीओ पूजा किरण, अकबरपुर के कार्यपालक जितेंद्र कुमार आदि ने महिलाओं में प्रेरणा जगायी. समिति की अध्यक्ष सरस्वती देवी ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए समिति के किये गये कार्य और आगामी कार्य योजना की जानकारी दी. समिति को सामाजिक कार्य बाल-विवाह रोकने, स्वच्छता और शौचालय निर्माण आदि के कार्यों में भी जागरूकता लाने की बातें कहीं. कार्यपालक आनंद प्रकाश ने समिति के अब तक की जमा पूंजी, शेयर, ऋण वितरण, हिस्सा पूंजी, कार्यशील पूंजी आदि की जानकारी दी.
हदसा स्वयं सहायता समूह की मीना देवी ने कई गांवों में चल रहे 50 स्वयं सहायता समूह की प्रगति और उपलब्धि की जानकारी दी. दीप जलाकर सभा की शुरुआत हुई. संचालन पीपुल्स फेडरेशन के सचिव रामयतन प्रसाद ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement