Advertisement
गांव की व्यवस्था देख फीकी पड़ जायेगी शहरी चकाचौंध
कार्यक्रम में आये पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा पंचायती राज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाने की होगी पहल नवादा : सभी पंचायतों में एक-एक कंपयूटर ऑपरेटर के साथ-साथ चार पंचायत पर एक जूनियर इंजीनियर और एक लेखापाल की नियुक्ति की जायेगी.ये बातें पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने मुख्यमंत्री […]
कार्यक्रम में आये पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा
पंचायती राज ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाने की होगी पहल
नवादा : सभी पंचायतों में एक-एक कंपयूटर ऑपरेटर के साथ-साथ चार पंचायत पर एक जूनियर इंजीनियर और एक लेखापाल की नियुक्ति की जायेगी.ये बातें पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल व गली नली पक्कीकरण निश्चय योजना के क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी पदाधिकारियों तथा कर्मियों की नगर भवन में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन के उपरांत अपने संबोधन में कहीं.
उन्होंने नेमदारगंज व मकनपुर के मुखिया एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि उक्त दोनों पंचायतों के सभी वार्डों के सभी घरों में हर घर नल का जल के कनेक्शन दे दिये गये हैं. प्रधान सचिव ने कहा कि कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिये गये सुझावों के आलोक में निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.उन्होंने कहा कि जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में जहां बोरिंग के लिए अतिरिक्त गहराई की आवश्यकता है, उसके लिए विशेष प्राक्कलन बनाया जायेगा.
वार्डों में लगे पंपों पर सिम लगाने का विचार किया जा रहा है ़ताकि, यह पता चलेगा कि कब और कितनी देर तक मोटर चला. उन्होंने जिले में पंचायती राज ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट बनाने की बात कही और कहा कि भूमि उपलब्ध होते ही इसके लिए पैसा एवं प्राक्कलन भेज दिया जायेगा.
हर घर नल का जल योजना साबित होगी वरदान
गौरतलब हो कि हर घर नल योजना के तहत बीपीएल परिवार को एक रुपये प्रतिदिन एवं एपीएल परिवार को दो रुपये प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क देना है. ताकि, योजना लंबी अवधि तक कार्यरत रहे एवं उसका रख-रखाव किया जा सके.यह पैसा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में जमा होगा तथा रख-रखाव पर खर्च होगा.
इसके पूर्व जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के 802 वार्डों में नल का जल योजना अन्तर्गत राशि का हस्तानान्तरण वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को कर दिया गया है.1102 वार्डों का प्राक्कलन तैयार कर दिया गया है तथा 310 वार्डों में योजना पूर्ण हो चुकी है. उन्होंने कहा कि नवादा जिला पेयजल के मामलों में अभावग्रस्त जिला है और हर घर नल का जल योजना इस जिले के लिए वरदान की तरह है.
समय से पूरी करें सात निश्चय की योजनाएं
उन्होंने सात निश्चय अंतर्गत हर घर नल का जल एवं पक्की गली नली योजना के कार्य को ससमय गुणवत्ता के साथ करने के लिए जोर देते हुए कहा कि अभिलेखों का संधारण भी व्यवस्थित ढंग से होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप अपने घर में लगे बोरिंग की रख रखाव करते है,उसी प्रकार संबंधित वार्ड के लोगों की सामूहिक जबावदेही होगी कि इसका रख-रखाव हो तथा लंबी अवधि तक कार्यरत रहे.
नकदी नहीं, चेक से करें पैसे का भुगतान
उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को वित्तीय अनुशासन के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हाल में नकदी निकासी कदापि नहीं करें साथ ही चेक के माध्यम से ही भुगतान करें.
संयुक्त सचिव ओम प्रकाश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि योजना को सहजता के साथ समय पर क्रियान्वित करना, गुणवत्ता का ख्याल रखना और योजना लागू होने के बाद उसका रख-रखाव करना,इन तीन बातों पर हमें विशेष फोकस करना होगा.इसके पूर्व नेमदारगंज के मुखिया उदय जी,मुखिया फिरोजा खातुन सहित कई जन प्रतिनिधियों ने कार्यशाला को संबोधित करने के साथ-साथ अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये.मेसकौर प्रखंड के प्रमुख ने भी पहाड़ी क्षेत्रों में जलस्तर के काफी नीचे चले जाने की बात कही.कार्यशाला के उपरान्त प्रधान सचिव ने हिसुआ प्रखंड के सोनसा पंचायत का क्षेत्र भ्रमण कर हर घर नल का जल एवं पक्की गली नली योजनाओं का निरीक्षण किया.
इस अवसर पर डीएम कौशल कुमार,जिला पर्षद अध्यक्षा पुष्पा देवी,उपाध्यक्षा गीता देवी,संयुक्त सचिव ओम प्रकाश यादव,उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, पंचायती राज पदाधिकारी सतीष चरण झा,डीपीआरओ परिमल कुमार,डीसीएलआर बीरेन्द्र कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी एवं सभी मुखिया वार्ड सदस्य,प्रखंड प्रमुख आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement