छात्रों को बतायी गयीं संगठन की उपलब्धियां
शिक्षा के क्षेत्र में बना रही विशेष पहचान
नवादा नगर : छात्र शक्ति राष्ट्र की शक्ति है. इसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से साकार कर दिखाया है. नौ जुलाई 1949 में पंजीकृत एबीवीपी अपने स्थापना काल से अब तक दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है.
ये बातें प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार पांडेय व वरीय छात्र नेता डॉ सुजय कुमार ने परिषद के स्थापना दिवस सह राष्ट्रीय छात्र दिवस के मौके पर कहीं. सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत परिषद के झंडोत्तोलन के साथ किया गया.
नगर अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश रत्नेश व नगर मंत्री शिवनारायण ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वंदे मातरम गीत के बाद संगठन के स्वरूप व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए परिषद के अधिकारियों ने कहा कि परिषद अपने स्थापना के समय से ही राष्ट्र के पुनर्निर्माण को व्यक्ति निर्माण का काम कर रहा है.
1974 का छात्र आंदोलन, तीन बिघा आंदोलन, जम्मू कश्मीर मार्च, शिक्षा और रोजगार आंदोलन आदि परिषद के बड़ी उपलब्धियों में शामिल है.राष्ट्रीय छात्र दिवस का बैज विभिन्न संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं को लगाया गया. विद्यार्थी परिषद के द्वारा जारी किये गये बैज को संस्थानों में जाकर लगाया.