नवादा : अकबरपुर प्रखंड की पचगावां पंचायत की पंच मंजू देवी ने अपने पति व देवर को मुक्त कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी है. पंच मंजू देवी ने बताया कि उसके पति बुधवार को गांव के कुछ लोगों के द्वारा जो दबंग प्रवृत्ति के हैं, उन लोगों द्वारा पुरानी रंजिश के तहत पुलिस से शराब जब्त कराया गया.
शराब से भरा ट्रक के कारोबारी के रूप में नाम दिया गया है, जो कि गलत है. उसके पति विकास मित्र के पद पर कार्य करते हैं. पंच मंजू देवी ने बताया कि दीपावली के पूर्व दो जातियों के बीच झड़प हुई थी. इसमें उसके पति के द्वारा बीच बचाव किया गया था. इसके कारण इन लोगों के द्वारा उसके पति एवं देवर का नाम पुलिस के समक्ष रखा है.मंजू देवी ने पुलिस अधीक्षक से अपने पति और देवर को मुक्त करने की गुहार लगायी है. उसने कहा है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.