नवादा : जिले में होने वाली पंचायत उपचुनाव को लेकर बुधवार को नगर भवन में पोलिंग पार्टी के लोगों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा.पंचायती राज विभाग से मिली जानकारी अनुसार 8 जुलाई को होने वाली पंचायत उपचुनाव के लिये प्रशासनिक तैयारी जल्द पूरी किये जाने को लेकर प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. इसके लिये चुनाव पर्यवेक्षक का सूची भी जारी कर दी गयी है.
पंचायत चुनाव में तीन पंचायतों में होने वाली चुनाव को लेकर सदर प्रखंड के सोनसिहारी पंचायत उपचुनाव के लिये पर्यवेक्षक डीडीसी एसएम कैसर सुल्तान, पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली पंचायत उपचुनाव के लिये एडीएम ओम प्रकाश व कौआकोल प्रखंड के पाली पंचायत उपचुनाव के लिये अपर जिला समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार पांडेय को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है. गौरतलब हो कि आठ जुलाई को मतदान किया जाना है.
जिसमें मुखिया, वार्ड सदस्य तथा पंच का चुनाव होना है. इसमें जिस पंचायत में मुखिया का चुनाव होना है उसका मतगणना 10 जुलाई को किया जायेगा तथा शेष बगैर मुखिया वाले उपचुनाव में मतदान के दिन ही वार्ड सदस्य व पंच की मतगणना होगी.