नवादा: रिश्ता टूट जाने के बाद दहेज की बकाया रकम नहीं देने पर जमानत के लिए नवादा कोर्ट पहुंचे दो पक्षों की महिलाओं के बीच अदालत परिसर में ही जमकर लात-घूंसे चलने लगे. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को नगर थाने ले आयी और शिकायत दर्ज की.
बताया जाता है कि शादी तय होने के बाद किसी कारण से रिश्ता एक साल पूर्व ही टूट गया. इसमें कन्या पक्ष ने वर पक्ष को बतौर दहेज 70 हजार रुपये दिया था. रिश्ता टूट जाने पर कन्या पक्ष ने रुपयों की मांग करने लगे. दोनों पक्षों के बीच पंचायती कर 46 हजार रुपये कन्या पक्ष को लौटा भी दिये गये. लेकिन, जब शेष बचे 24 हजार रुपये की मांग की जाने लगी, तो वर पक्ष ने शेष राशि देने से इनकार कर दिया.
इसी बीच, वर पक्ष नवादा कोर्ट में जमानत के सिलसिले में सोमवार को आये, तो घात लगाये कन्या पक्ष के लोगों के साथ घमसान होने लगा. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसों के साथ चप्पलों से एक-दूसरे को पीटने लगे. बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को नगर थाना लाया, जहां शिकायत दर्ज कराया गया.
क्या है मामला
जिले के सीतामढ़ी थाने के मिल्की रघुनाथपुर गांव के महेंद्र चौहान अपनी पत्नी गिरिजा देवी के साथ एक पुराने केस में जमानत के सिलसिले में नवादा कोर्ट पहुंचे थे. जमानत कराने के बाद कोर्ट से बाहर निकली, तो पूर्व से ही कोर्ट के बाहर कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. महिला गिरिजा देवी ने बताया कि एक साल पहले उन्होंने गांव के साधू चौहान के लड़के की शादी महुली की एक लड़की से तय हुई थी. लड़की वालों ने लड़के को 70 हजार रुपये दिये थे. लेकिन, शादी टल गयी. उसके बाद गांव में पंचायती में लड़की पक्ष को 46 हजार रुपये देने की बात तय हुई और लड़की वालों को 46 हजार रुपये दे दिये गये. लड़की पक्ष वाले शेष बचे रुपये की मांग कर रहे हैं. इसी रुपये की मांग को लेकर मारपीट की गयी.