गाड़ियों के बीच फंसे से दोनो वाहनों के ड्राइवर
Advertisement
घायलों चालकों की मदद कर दूध लूटने में लग गये ग्रामीण
गाड़ियों के बीच फंसे से दोनो वाहनों के ड्राइवर पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति किया सामान्य रजौली : रजौली थानाक्षेत्र के प्राणचक मोड़ के समीप एनएच 31 पर जेएच02एसी 4976 ट्रक व आरजे 05जीए 6239 नंबर के टैंकर में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे नवादा की ओर […]
पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति किया सामान्य
रजौली : रजौली थानाक्षेत्र के प्राणचक मोड़ के समीप एनएच 31 पर जेएच02एसी 4976 ट्रक व आरजे 05जीए 6239 नंबर के टैंकर में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे नवादा की ओर से जा रहे दूध के टैंकर व झारखंड की तरफ से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक टैंकर समस्तीपुर से रांची जा रहा था.
दुर्घटना के बाद ट्रक में फंसे चालकों को ग्रामीणों ने किसी तरह निकाल कर रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ सतीश चंद्रा ने उनका इलाज किया. इलाज के उपरांत चालकों की स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया .टक्कर के बाद दूध के टैंकर का चदरा फट जाने से सड़क पर दूध बह गया. उसे लूटने के लिए आसपास के ग्रामीणों में आपा-धापी मची रही. जिसके हाथ जो लगा उसी में दूध भर लिया. लोग लोटा, बाल्टी व अन्य बर्तन लिये टैंकर पर टूट पड़े.
सभी ने अपनी क्षमता के अनुसार दूध जमा किया. इसके बाद सभी भाग गये. घटना के काफी देर तक टैंकर से दूध लूटने का सिलसिला चलता रहा. काफी देर तक घटनास्थल पर पुलिस के नहीं पहुंचने से दूध लुटेरों को रोकनेवाला कोई नहीं था. दुर्घटना की सूचना के बाद पहुंचे थाने के एसआई संजीव कुमार से स्थिति को सामान्य किया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व टैंकर को अलग कर टैंक से बह रहे दूध को किसी तरह रोका. दुर्घटना में घायल एक चालक की पहचान झुमरी तिलैया निवासी अकबर हुसैन के पुत्र मो इजराइल के रूप में हुई है. दूसरे पहचान नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement