शिक्षा का संदेश देनेवाली फिल्म जल्द होगी रिलीज
Advertisement
”हर घर की ज्योति” की शूटिंग शुरू
शिक्षा का संदेश देनेवाली फिल्म जल्द होगी रिलीज नवादा नगर : बालिका शिक्षा का संदेश देनेवाली फिल्म ‘हर घर की ज्योति’ की शूटिंग रविवार को शुरू हो गयी. शहर के विभिन्न लोकेशनों पर फिल्म के कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया. प्रिंस डांस एंड म्यूजिक एकेडमी (पद्मा) के बैनर तले प्रिंस सनम के निर्देशन […]
नवादा नगर : बालिका शिक्षा का संदेश देनेवाली फिल्म ‘हर घर की ज्योति’ की शूटिंग रविवार को शुरू हो गयी. शहर के विभिन्न लोकेशनों पर फिल्म के कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया. प्रिंस डांस एंड म्यूजिक एकेडमी (पद्मा) के बैनर तले प्रिंस सनम के निर्देशन में बन रही शॉर्ट मूवी हर घर की ज्योति की पूरी शूटिंग नवादा के आसपास में ही हाेगी. पहले दिन बिहारशरीफ बस स्टैंड, आईटीआई परिसर, अकौना और शैमरॉक स्कूल परिसर में शूटिंग हुई.
फिल्म के निर्देशक प्रिंस सनम के निर्देशन में डॉ गोपाल निर्दोष, बाल कलाकार गुनगुन, सतीश मगहिया, जतिन राज, जितेंद्र, एदीप राज, रॉक सोनू, टुनटुन यादव, राकेश रॉय आर्या आदि कलाकार के रूप में काम कर रहे हैं. बालिका शिक्षा पर केंद्रित इस मूवी का निर्माण शैमरॉक स्कूल के निदेशक निखिल कुमार कर रहे हैं. मूवी के लेखक व निर्देशक प्रिंस सनम हैं. डायलॉग डॉ गोपाल निर्दोष ने लिखा है. फिल्म शूटिंग को देखने के लिए स्थानीय कई लोग जुटे दिखे. जल्द ही इसे यू-ट्यूब व अन्य साधनों के माध्यम से प्रदर्शित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement