10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखाड़ से बचने के लिए वार्डों में बनाएं सोख्ता

पंचायतों में दो एकड़ के पोखर का होगा जीर्णोद्धार नवादा : मनरेगा योजना के तहत पंचायतों के सभी वार्डों में सोख्ता बनाने को प्राथमिकता दें. यह बात जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित मनरेगा की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि नवादा सूखाग्रस्त जिला है. यहां कई क्षेत्रों में भू-जल स्तर […]

पंचायतों में दो एकड़ के पोखर का होगा जीर्णोद्धार

नवादा : मनरेगा योजना के तहत पंचायतों के सभी वार्डों में सोख्ता बनाने को प्राथमिकता दें. यह बात जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित मनरेगा की समीक्षा बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि नवादा सूखाग्रस्त जिला है. यहां कई क्षेत्रों में भू-जल स्तर विशेष कर गर्मियों में नीचे चला जाता है. मनरेगा योजना से जलछाजन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें.जहां नली-गली बनाना संभव नहीं है वहां बड़ा-बड़ा सोख्ता बनाएं. प्रत्येक प्रखंड के एक पंचायत में कम से कम दो एकड़ का पोखर का जीर्णोद्धार किया जायेगा. गौरतलब हो कि आदर्श ग्राम मंगुरा के पुराने तालाब को मनरेगा योजना से आकर्षक व उपयोगी बनाया गया है. मंगुरा की तर्ज पर ही सभी प्रखंडों के एक-एक पंचायत में पोखर चिन्हित कर उसका जीर्णोद्धार किया जायेगा.
प्रत्येक प्रखंड में पांच-पांच आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जायेंगे. गौरतलब हो कि 70 में 60 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है.बरसात का मौसम पौधारोपण के लिए काफी उपयुक्त माना जाता है. उन्होंने सभी प्रोग्राम अफसरों को कहा कि पौधारोपण करें. जॉब कार्डधारियों का भौतिक सत्यापन करने काे कहा़ बैठक में उपविकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें