23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमआर जमा नहीं करने वाले मिलर होंगे ब्लैकलिस्टेड

डिफॉल्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई नवादा : 30 जून तक शत प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं करने वाले मिलरों को न सिर्फ ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा बल्कि उन पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. उक्त बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने विपणन वर्ष 2017-18 धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक में सभी संबंधित मिलरों से कहीं. उन्होंने […]

डिफॉल्टरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

नवादा : 30 जून तक शत प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं करने वाले मिलरों को न सिर्फ ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा बल्कि उन पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. उक्त बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने विपणन वर्ष 2017-18 धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक में सभी संबंधित मिलरों से कहीं.
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई बार मिलरों को तिथि निर्धारित कर सीएमआर जमा करने का निर्देश दिया गया परन्तु अभी भी मिलरों के सीएमआर जमा करने की गति काफी धीमी है जो खेद जनक है.डीएम ने चेतावनी भरे लहजों में फटकार लगाते हुए उपस्थित मिलरों को निर्देश दिया कि 30 जून आपके लिए अंतिम अवसर है.हर हाल में शत प्रतिशत सीएमआर जमा करवाना सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त सीएमआर गोदाम है,इसलिए स्टोरेज का कोई भी बहाना नहीं चलेगा.समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि आदित्य एग्रो,एग्रो वेस राइस मिल,रतन राइस मिल,रोहित राइस मिल,द्वारा सीएमआर जमा करने की स्थिति काफी असंतोशजनक है.शांति राइस मिल का मात्र एक लॉट जमा करना बाकी है.
शांति राइस मिल के प्रतिनिधि ने बताया कि 22 जून तक एक लॉट जमा हो जायेगा.सुमन राइस मिल 92 लॉट, मॉ वैष्णव राइस मिल 6 लॉट, मॉ षितला 10 लॉट, मॉ चंडी राइस मिल 4 लॉट, व्यापार मंडल अकबरपुर 21 लॉट, कुमार राइस मिल 100 लॉट, अर्चना एग्रो राइस मिल 27 लॉट, आनन्द एग्रो राइस मिल 8 लॉट, कृष्णा राइस मिल 1 लॉट सीएमआर जमा करना बांकी है. डीएम ने बैठक में उपस्थित डीएसओ एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सीएमआर केन्द्रों पर जाकर संग्रहण कार्य का निरीक्षण करें.
सभी उपस्थित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि संबंधित पैक्सों एवं व्यापार मंडलों से समन्वय कर 30 जून तक सीएमआर जमा करवाना सुनिश्चित करवायें. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी वीणा प्रसाद, डीपीआरओ परिमल कुमार, नोडल पदाधिकारी शिवगतुल्लाह,डीसीओ संजीव कुमार सिंह,एमडी कॉपरेटिव बैंक बाबू राजा,डीएम एसएफसी प्रवीण कुमार दीपक सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें