27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से युवक की गयी जान

बरहगैनिया पइन पर अतिक्रमण, डूब रहे घर जहां-तहां मिट्टी भर कर पइन पर कर लिया गया है कब्जा पानी निकासी नहीं होने से घरों में घुस रहा पानी, बरसात में होगी भयावह स्थिति खुरी नदी से निकलने वाले पइन से 12 गांवों में होती थी खेती नवादा नगर : शहर से गुजरने वाली बरहगैनिया पइन […]

बरहगैनिया पइन पर अतिक्रमण, डूब रहे घर

जहां-तहां मिट्टी भर कर पइन पर कर लिया गया है कब्जा
पानी निकासी नहीं होने से घरों में घुस रहा पानी, बरसात में होगी भयावह स्थिति
खुरी नदी से निकलने वाले पइन से 12 गांवों में होती थी खेती
नवादा नगर : शहर से गुजरने वाली बरहगैनिया पइन पर अवैध कब्जे से पानी निकासी की समस्या बनी है. पानी लोगो के घरों में घुसने लगा है. शहरी क्षेत्र के लगातार विस्तार का असर है कि पइन की जमीन को कब्जा करके घरों में मिला लिया जा रहा है. पानी निकासी का मार्ग रुकने से पइन का पानी खुले क्षेत्रों में फैल कर बीमारी का कारण बन रहा है.नगर के गोनावां मुहल्ले में जाने वाली मुख्य सड़क के आस-पास तालाब सा बन गया है.स्थानीय सैकड़ों परिवारों को गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है.
पईन के रास्ते में कई स्थानों पर मिट्टी व गंदगी भरकर जाम कर दिया गया है. कई स्थानों पर तो पईन को पक्का करके उसे घर के बाउंड्री के अंदर कर लिया गया है.इसी का नतीजा है कि नाले व पईन का पानी सड़कों व घरों के पास फैलने लगा है. पिछले एक महिने से गोनावा जाने वाली सड़क के दोनों तरफ के एरिया में गंदा पानी जमा होने के लोग परेशान हैं.
आने-जाने में हो रही परेशानी : पानी निकासी के सभी रास्ते बंद हो जाने के कारण पानी घरों व सड़कों पर फैलने लगा है. पइन पर अतिक्रमण के बाद कम आबादी रहने पर पइन के पानी को किसी खेत में छोड़ दिया जाता था. गोनावां में भी लगातार बन रहे नये घरों से पानी निकलने के सभी रास्ते बंद हो गये हैं. इसी का नतीजा है कि पानी अब घरों में घुस गया है. क्षेत्र के दर्जनों घरों के लोगों को तो घुटने भर पानी में डूब कर आना-जाना पड़ रहा है. मुंशी मिस्त्री आदि के घर के चारों तरफ पानी भरा हुआ है. घर के नाली भी अब जाम हो गये हैं.
हर जगह अतिक्रमण : खुरी नदी से निकलकर सदर प्रखंड के लगभग एक दर्जन गांवों में सिंचाई की व्यवस्था करने वाला बरहगैनिया पइन का शहर से लेकर गांव तक अतिक्रमण हो रहा है. शहरी क्षेत्र में विजय सिनेमा से लेकर गोला रोड होते हुए अस्पताल रोड सिपाही जी पान गुमटी के पास तथा राज होटल के बगल से पंजाब नेशनल बैंक के पीछे से पुरानी जेल रोड होते हुए टीचर ट्रेनिंग स्कूल के बगल से लघु सिंचाई विभाग कार्यालय के पास से गोनावां गांव तथा बाद में आईटीआई के निकट के आगे समाय गांव आदि तक जाने वाली बरहगैनिया पइन पर हर स्तर पर अतिक्रमण हुआ है या हो रहा है.
शहरी क्षेत्र में पक्का नाली का स्वरूप दिये जाने से पानी निकासी की समस्या तो हद तक दूर हुई है, लेकिन नये क्षेत्र में नाली नहीं होने के कारण अतिक्रमण के बाद नाली व पइन का पानी सड़कों व घरों में घुस रहा है. गोनवां के मुख्य सड़क सहित मुहल्ले के कई घर पानी में डुबे हुए हैं. कुछ दिनों के बाद जब बारिश का मौसम शुरू होगा तो पानी निकासी का हाल क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. पानी निकासी का रास्ता नहीं होने के कारण पूरे क्षेत्र के घरों में पानी भरेगा. यदि समय रहते कोई उपाय नहीं होता है, तो समस्या और बढ़ेगी.
जमा पानी से बीमारी फैलने का खतरा
गौरी शंकर आईटीआई के मिथिलेश कुमार, शिवशंकर कुमार आदि ने कहा कि रास्ते पर पानी जमा हो जाने के कारण पानी में डूब कर घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. इन दिनों पानी में फिसलने के कारण कई लोग घायल भी हो रहे हैं. स्काउट शिक्षक रामअकबाल शर्मा, सत्येंद्र सिंह, सुदामा प्रसाद,लाल बाबा,नरेश शर्मा, गणेश प्रसाद आदि ने इस संबंध में प्रशासन को शिकायत भी किया है, लेकिन पानी निकासी का रास्ता नहीं बना है. जमा पानी अब दुर्गंध देने लगा है. पानी नहीं हटाया गया तो बीमारी फैलने की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें