22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला कोर्ट में जल्द बनेगा वकीलों का आशियाना : गिरिराज सिंह

नवादा : जिला व्यवहार न्यायालय के वकीलों को उनके काम करने के लिए जल्द ही नये भवन का निर्माण कराया जायेगा. केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरिराज सिंह ने गुरुवार को व्यवहार न्यायालय में वकीलों को इसके लिए आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि वे अपने फंड से इसके निर्माण का आश्वासन चुनावी वादे के रूप […]

नवादा : जिला व्यवहार न्यायालय के वकीलों को उनके काम करने के लिए जल्द ही नये भवन का निर्माण कराया जायेगा. केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरिराज सिंह ने गुरुवार को व्यवहार न्यायालय में वकीलों को इसके लिए आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि वे अपने फंड से इसके निर्माण का आश्वासन चुनावी वादे के रूप में किया था. लिहाजा आज भी वे इस पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि यहां के वकील लंबे समय से झुग्गी झोपड़ी में रह कर न्यायिक कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं.

इनके बैठने की व्यवस्था बिल्कुल ही सम्मानजनक नहीं है. लिहाजा वे अपने फंड की राशि इनके बेहतर भवन निर्माण के लिए देने को तैयार हैं.बताया जाता है कि वकीलों के सामने सबसे बड़ी समस्या जमीन की है. इसके नहीं रहने पर राशि होने के बावजूद निर्माण का कार्य नहीं हो पाता है. वकीलों ने अपील की कि इस मामले में भी बड़े अधिकारियों से बात करें और वकीलों की समस्या का समाधान कराया जाये. व्यवहार न्यायालय के जिला बार एसोसिएशन के सचिव अजीत कुमार ने कहा कि मंत्री ने राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है. लेकिन, सबसे बड़ी समस्या जमीन की है. इसके समाधान की दिशा में भी पहल होनी चाहिए.

बताया जाता है कि पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सांसद व मंत्री गिरिराज सिंह व्यवहार न्यायालय के वकीलों से मिलने गये थे. यहां औपचारिक भेंट के दौरान वकीलों ने अपनी समस्या रखी. इन्होंने जिले के व्यवहार न्यायालय में काम कर रहे वकीलों के टेबल दर टेबल जाकर अपनी सरकार के चार साल की उपलब्धियों को गिनाया. इन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले चार वर्षों में इस दुनिया में अपनी तरक्की का बेहतर मुकाम हासिल किया है. इन्होंने वकीलों से आग्रह किया कि आप भी सरकार के कार्यों की चर्चा दूसरे लोगों से करें. इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष शशि भूषण कुमार बबलू, वकील अरविंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

केंद्रीय मंत्री ने आशियाने के लिए राशि देने का दिया आ‍श्वासन
कहा, चुनावी वादे भूला नहीं हूं, जमीन मुहैया कराएं, रुपये हैं
वकीलों से मिल कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें