15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली किस्त लेकर शौचालय निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई

डीएम ने शहरी क्षेत्रों में चल रही निश्चय योजना की समीक्षा की पानी लीकेज होने पर जवाबदेही तय कर होगी कार्रवाई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मंदिर, मस्जिद सहित सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर होगा पेयजल का कनेक्शन नवादा : शहरी क्षेत्र के जिन लाभुकों ने शौचालय निर्माण हेतु प्रथम किस्त लेकर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं […]

डीएम ने शहरी क्षेत्रों में चल रही निश्चय योजना की समीक्षा की

पानी लीकेज होने पर जवाबदेही तय कर होगी कार्रवाई
स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मंदिर, मस्जिद सहित सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर होगा पेयजल का कनेक्शन
नवादा : शहरी क्षेत्र के जिन लाभुकों ने शौचालय निर्माण हेतु प्रथम किस्त लेकर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, उनपर कार्रवाई करें. यह बातें जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित शहरी क्षेत्र के सात निश्चय योजनाओं के समीक्षा के क्रम में कही. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन वैसे चिह्नित लाभुकों के पास जायें जिन्होंने अभी तक शौचालय निर्माण नहीं करवाया है. टीम बनाकर चिह्नित वार्डों में मॉर्निंग और इवनिंग फॉलोअप करें ताकि लोग जागरूक होकर शौचालय का निर्माण करवायें. हर घर नल का जल की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि किसी भी हाल में जल की बर्बादी बर्दाष्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने निर्देश दिया कि जहां कहीं भी पानी का लीकेज हो, अविलंब उसे ठीक करवायें. डीएम ने कहा कि स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, मंदिर मस्जिद सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर भी पेयजल का कनेक्शन अनिवार्य रूप से दें. हिसुआ के समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि 17 वार्ड में से 11 वार्ड में कार्य प्रारम्भ हो चुका है तथा 04 वार्ड में डीप बोरिंग किया जा चुका है. वारिसलीगंज में 20 वार्ड में से 17 वार्ड में कार्य प्रारंभ हो गया है. इसमें 05 वार्ड में कार्य पूर्ण हो गया है. वारिसलीगंज के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पूर्ण 05 वार्डों में बिजली का कनेक्शन नहीं किया गया है. डीएम ने बैठक में ही कार्यपालक अभियंता विद्युत को बुलाकर निर्देश दिया कि जितने भी वार्डों में कार्य पूर्ण हो चुका है.वहां अविलंब ट्रांसफाॅर्मर के साथ विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवायें ताकि वोल्टेज की समस्या के कारण जलापूर्ति में कोई बाधा
उत्पन्न न हो सके. डीएम ने कहा कि निश्चय योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जो पूरी तरह से जनता के हितों से जुड़ी हुई है.इस योजना में थोड़ी सी भी लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.उक्त बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद कृष्ण मुरारी, डीपीआरओ परिमल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी वारिसलीगंज प्रताप नारायण सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी हिसुआ सहित सीटी मैनेजर, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता भी उपस्थित थे.
डीएम ने कहा कि बोरिंग की गहराई हर हाल में मानक के अनुरूप होनी चाहिए.डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिन घरों में नल का जल का कनेक्शन दिया गया है, उनमें मोटर लगाकर पानी स्टोर करने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई करें ताकि नल के जल द्वारा लक्षित अंतिम व्यक्ति तक पानी पहुंचाया जा सके.समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि नवादा नगर पर्षद में 33 वार्ड में से 30 वार्ड में नल का जल का कार्य शुरू हो चुका है.इसमें कई वार्डों में कार्य अंतिम चरण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें