17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम चुनने को लेकर बदमाशों ने किशोरी सहित महिलाओं को पीटा

भभुआ सदर : मंगलवार दोपहर बाद चार बजे अधौरा के दहार गांव में कुछ लोगों को एक छह वर्षीय बच्चे का नीचे गिरा आम बीनना इतना नागवार गुजरा कि बदमाश बगलगीरों द्वारा बच्चे सहित घर से खींच कर एक किशोरी सहित उसकी मां व दादी को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना […]

भभुआ सदर : मंगलवार दोपहर बाद चार बजे अधौरा के दहार गांव में कुछ लोगों को एक छह वर्षीय बच्चे का नीचे गिरा आम बीनना इतना नागवार गुजरा कि बदमाश बगलगीरों द्वारा बच्चे सहित घर से खींच कर एक किशोरी सहित उसकी मां व दादी को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद सभी को परिजनों की मदद से गंभीर हालत में इलाज के लिये अधौरा पीएचसी ले जाया गया. जहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलों में दहाड़ गांव निवासी बेचन साह की पत्नी राधिका देवी, जयप्रकाश साह की पत्नी उमरावती देवी और जयप्रकाश साह की 16 वर्षीय बेटी सोनालिका कुमारी और बेटा अनुज कुमार बताये जाते हैं. मारपीट की घटना को लेकर घायलों ने अधौरा थाने में गांव के ही खोभारी चेरो, घूरा चेरो व धामी चेरो सहित घर की महिलाओं के खिलाफ मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी का आवेदन दिया गया है.

थाने को दिये गये आवेदन में घायलों ने बताया है कि मंगलवार की दोपहर अनुज अपने दरवाजे पर बैठा था. तभी वहां आम के पेड़ से आम गिरा तो अनुज उसे उठाने लगा. इसपर घुरा की पतोहू धर्मावती देवी ने उसे गाली देते हुए पीट दिया. अनुज घर जाकर इस बात को बताया तो उसकी बहन घर से निकली और मारने को लेकर उलाहना देने लगी. घायल महिलाओं ने बताया कि घटना के समय घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे जिसका फायदा उठाकर सभी आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया. उनका कहना था कि दो वर्ष पूर्व भी इनलोगों के द्वारा मारपीट की गयी थी. जिसमें एक लड़के की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें