भभुआ सदर : मंगलवार दोपहर बाद चार बजे अधौरा के दहार गांव में कुछ लोगों को एक छह वर्षीय बच्चे का नीचे गिरा आम बीनना इतना नागवार गुजरा कि बदमाश बगलगीरों द्वारा बच्चे सहित घर से खींच कर एक किशोरी सहित उसकी मां व दादी को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के बाद सभी को परिजनों की मदद से गंभीर हालत में इलाज के लिये अधौरा पीएचसी ले जाया गया. जहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घायलों में दहाड़ गांव निवासी बेचन साह की पत्नी राधिका देवी, जयप्रकाश साह की पत्नी उमरावती देवी और जयप्रकाश साह की 16 वर्षीय बेटी सोनालिका कुमारी और बेटा अनुज कुमार बताये जाते हैं. मारपीट की घटना को लेकर घायलों ने अधौरा थाने में गांव के ही खोभारी चेरो, घूरा चेरो व धामी चेरो सहित घर की महिलाओं के खिलाफ मारपीट करने के मामले में प्राथमिकी का आवेदन दिया गया है.