सफाई के प्रति लोगों को निभानी चाहिए अपनी जिम्मेदारी
Advertisement
जिलाधिकारी के समक्ष उठाया जायेगा मसला
सफाई के प्रति लोगों को निभानी चाहिए अपनी जिम्मेदारी सबके सहयोग से ही सुधरेगी सफाई की स्थिति नवादा : नगर पर्षद की चेयरमैन पूनम कुमारी ने कहा कि सफाई का जितना जिम्मा नगर पर्षद के पास है, उतना ही जिम्मा आम नागरिकों के पास भी है. नगर पर्षद संसाधन दे सकती है, पर जब लोग […]
सबके सहयोग से ही सुधरेगी सफाई की स्थिति
नवादा : नगर पर्षद की चेयरमैन पूनम कुमारी ने कहा कि सफाई का जितना जिम्मा नगर पर्षद के पास है, उतना ही जिम्मा आम नागरिकों के पास भी है. नगर पर्षद संसाधन दे सकती है, पर जब लोग यह ठान ले कि उनको गंदगियों में ही रहना है तो इसमें विभाग क्या कर सकता है. गंदगी फैलाने वाले लोग घरों के नहीं होते, बल्कि यहां के कारोबारी स्वयं जिम्मेदार हैं. उन लोगों को प्रशासन की ओर से कई बार हिदायतें दी गयी कि करोबार करने के बाद अपने उन बचे फलों के अवशेष को उठवा लिया करें, परंतु इसका कभी किसी पर असर नहीं हुआ है. लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं हैं. यहां के लोग स्वार्थी की तरह जीवन जीते हैं. वैसे नप चुप बैठने को नहीं है. इसके लिये डीएम, एसपी व एसडीओ के समक्ष समस्या को रखने की तैयारी में हैं. साथ ही नप के अधिकारियों व कमेटी के लोगों के साथ भी इसके लिये ठोस निर्णय लेकर इस समस्या का निदान निकालने पर विचार कर रही हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement