सिरदला : एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र चलानेवाले अनिल यादव की हत्या के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से मामले का खुलासा नहीं हो सका है़ अनिल की हत्या के वक्त उसके साथ बाइक पर मौजूद सुनील पासवान को पुलिस जेल भेज चुकी है. इसके बाद सुनील की पत्नी ने एसपी को आवेदन देकर अपने पति की बेगुनाही को लेकर न्याय की गुहार लगायी है.
केवाल गांव के सुनील की पत्नी पूनम देवी ने बताया है कि 25 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे केंदुआ निवासी अनिल यादव ने उसके पति को बाइक से अपने साथ रजौली स्टेट बैंक लेकर गेय थे. लौटने के दौरान कर्मा गांव के पास लुटेरों ने अनिल यादव की गोली मार कर हत्या कर दी़ रुपये से भरा बैग भी लूट लिये थे़ उसके पति ने ही अनिल यादव को अस्पताल में भर्ती करवाया था़ वहां अनिल यादव की मौत हो गयी. अनिल यादव के पिता और उसके ससुर में काफी दोस्ती थी. इसके चलते दोनों भी दोस्त थे़ शक के आधार पर उसके पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसके पति कोलकाता स्थित पूजा एयर सर्विस नामक प्राइवेट कंपनी में चालक हैं.