Advertisement
अनुसंधान में कोताही बर्दाश्त नही : एसपी
नवादा : एसपी हरि प्रसाद एस ने अपराध गोष्ठी में पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. थानाध्यक्षों को कहा कि गंभीर मामलों के अनुसंधान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लंबित वारंट तथा कुर्की वारंट को निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. तथा थाना का स्टेशन डायरी अपडेट रखने का निर्देश दिया. एसपी ने […]
नवादा : एसपी हरि प्रसाद एस ने अपराध गोष्ठी में पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. थानाध्यक्षों को कहा कि गंभीर मामलों के अनुसंधान में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लंबित वारंट तथा कुर्की वारंट को निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. तथा थाना का स्टेशन डायरी अपडेट रखने का निर्देश दिया.
एसपी ने उपस्थित थानाध्यक्षों को कहा कि सूचना संकलित कर शराब माफियाओं के अड्डे पर पुलिस छापेमारी करे. शराब की सूचना के साथ-साथ अन्य सूचना मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करे. थाना में दर्ज मामलों का समीक्षा करते हुये उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को एसपी श्री प्रसाद ने संगीन मामलों का अनुसंधान त्वरित गति से करने का निर्देश दिया.थानाध्यक्षों को शराबबंदी को सफल बनाने के लिए वाहन जांच करने व नई उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज मामलों का चार्जशीट न्यायालय को उपलब्ध करा स्पीडी ट्रायल चलाकर शराब माफियाओं को सजा दिलाने का निर्देश दिया.नक्सलियों पर पैनी नजर रखते हुए सतर्क व चौकस रहने का भी निर्देश दिया. एसपी श्री प्रसाथ ने थानाध्यक्ष को कहा कि थाना में समस्या लेकर आने वाले लोगों के साथ बात कर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया. गोष्ठी में एएसपी अभियान आलोक कुमार,सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा,डीएसपी मुख्यालय अशोक कुमार दास, रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, पकरीबरावां एसडीपीओ श्रीप्रकाश सिंह, नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर अंजनी कुमार आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement